Maldives President: भारत के साथ संबंधों को खराब करने के बाद मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की कुर्सी पर संकट गहराता जा रहा है। मालदीव के विपक्षी दलों ने मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी शुरू कर दी है।
मुइज्जू की सरकार ने हाल ही में भारत के खिलाफ कई आपत्तिजनक बयान दिए थे। इन बयानों में भारत को “साम्राज्यवादी” और “आक्रामक” बताया गया था। (Maldives President) इन बयानों से भारत में भारी आक्रोश फैला था। भारत ने मालदीव सरकार को कड़ी चेतावनी दी थी और कहा था कि अगर मालदीव भारत के साथ अपने संबंधों को सुधारने के लिए कदम नहीं उठाता है तो भारत को कठोर कदम उठाने पड़ सकते हैं।
मालदीव के विपक्षी दल मुइज्जू की सरकार को भारतीय विरोधी नीतियों के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। (Maldives President) वे कहते हैं कि मुइज्जू की सरकार ने जानबूझकर भारत के साथ संबंधों को खराब किया है।
- Advertisement -
मालदीव के विपक्षी दलों ने मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी शुरू कर दी है। (Maldives President) अगर यह प्रस्ताव पारित हो जाता है तो मुइज्जू को पद से हटना पड़ सकता है।
मुइज्जू की सरकार के लिए यह एक बड़ा संकट है। (Maldives President) अगर वह इस संकट से उबर नहीं पाती है तो मुइज्जू को पद से हटना पड़ सकता है।
Maldives President: मंत्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
अली अजीम के इस बयान से पहले मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी करने वाले मालदीव के मंत्रियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। पार्टी ने इन मंत्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मालदीव के हर सरकार ने दुनिया के अन्य देशों के साथ कूटनीति और आपसी सम्मान को हमेशा बरकरार रखा है। राजनीतिक विचारधारा भले ही अलग हो मगर मालदीव की हर सरकार ने इन मूल्यों को हमेशा बनाए रखा है।
भारत से माफी मांगे मालदीव सरकार
मालदीव के कुछ मंत्रियों की ओर से पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के बाद मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब ने मांग की है कि मालदीव सरकार को इस मामले में भारत सरकार से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति मुइज्जू को पीएम मोदी के पास जाकर इस राजनीतिक संकट को सुलझाने की पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन टिप्पणियों को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।
जानकारों के मुताबिक भारत से पंगा लेना मालदीव के लिए काफी महंगा साबित होता दिख रहा है। बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटकों ने मालदीव की बुकिंग कैंसिल कर दी है। ट्रैवल कंपनियों की ओर से भी भारी विरोध दर्ज कराया गया है। अब मालदीव की टूरिस्ट एसोसिएशन ने भी अपने देश के मंत्रियों के बयान की तीखी आलोचना की है। एसोसिएशन की ओर से जारी बयान में इन टिप्पणियों की तीखी निंदा की गई है।