Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में इस बार 64.2 करोड़ लोगों ने वोट किया. ये अब तक दुनिया के किसी भी देश में होने वाला सबसे अधिक मतदान है. उन्होंने बताया कि इस चुनाव में 31 करोड़ महिला और 33 करोड़ पुरुषों ने मतदान किया.
राजीव कुमार ने बताया, लोकसभा चुनाव कराने में करीब चार लाख वाहन, 135 विशेष रेलगाड़ियां और 1,692 हवाई उड़ानों का इस्तेमाल किया गया. (Lok Sabha Election 2024) दुनिया की सबसे बड़ी चुनावी प्रक्रिया में 68,000 से अधिक निगरानी दल, 1.5 करोड़ मतदान और सुरक्षाकर्मी शामिल थे. सीईसी राजीव कुमार ने सोशल मीडिया पर चुनाव आयुक्तों को ‘Laapata Gentlemen’ कहे जाने वाले मीम्स पर कहा, हम हमेशा से यहां थे, कभी गायब नहीं हुए.
Lok Sabha Election 2024: ट्रैक रिकॉर्ड जारी रखा- राजीव कुमार
राजीव कुमार ने कहा, योजना और तैयारी सफलता की कुंजी है. भारत में चुनाव पैमाने, परिमाण और विश्वसनीयता में अद्वितीय हैं. ECI ने चुनावों के सफल संचालन का अपना ट्रैक रिकॉर्ड जारी रखा है. (Lok Sabha Election 2024) भारतीय चुनाव वास्तव में एक चमत्कार हैं. इसकी दुनिया में कहीं से कोई समानता नहीं है. उन्होंने बताया कि 64.2 करोड़ लोगों ने मतदान किया. हम लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को धन्यवाद देते हैं.
राजीव कुमार ने बताया कि भारत में जितने वोटरों ने मतदान किया, वह G7 में शामिल देशों के सभी वोटरों से 1.5 गुना ज्यादा है. जबकि यह EU में शामिल 27 देशों के वोटरों की तुलना में 2.5 गुना ज्यादा है.
- Advertisement -
उन्होंने कहा, 85 साल से अधिक के मतदाताओं का यह योगदान हमारी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है, ये हमारे लोकतंत्र के गणनायक है. आज़ादी से पहले भारत को देखा है और पिछले 70 सालों में अपने योगदान से इस देश को सवारा है.