Krrish 4 Latest News: कृष सीरीज बॉलीवुड की बेस्ट फ्रेंचाइजी में से एक है। इसकी तीन फिल्में आ चुकी हैं और दर्शकों को कृष-4 का इंतजार है। बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड मूवी की लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। (Krrish 4 Latest News) साथ ही जानिए क्यों डिले हो रही है ये मूवी और कहां तक पहुंचा इसका काम।
Krrish 4 Latest News: राकेश रोशन ने बताया कहां तक पहुंचा कृष-4 का काम
हाल ही में राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने बताया था कि मूवी की स्क्रिप्ट रेडी है। डायरेक्टर भी लगभग तय है (नाम नहीं बताया)। मगर बजट की वजह से इस पर अभी काम नहीं शुरू हो पा रहा है।
क्यों डिले हो रही है कृष-4
कुछ समय पहले खबर आई थी कि 2025 की गर्मियों में कृष-4 की शूटिंग शुरू हो जाएगी। (Krrish 4 Latest News) मगर अपनी डॉक्यूमेंट्री-सीरीज ‘द रोशन्स’ के प्रचार में जुटे राकेश रोशन ने बताया कि अभी मूवी की शूटिंग शुरू होने में टाइम है।
उन्होंने बताया कि अभी बजट का इश्यू है। उन्हें प्रोड्यूसर नहीं मिले हैं। राकेश रोशन ने बताया कि वो इसके बजट को सही तरीके से तय नहीं कर पाए हैं। ये फिल्म लार्ज स्केल पर बननी है। इसमें कई हाई ऑक्टेन सीन होंगे। ये ज्यादा तो नहीं पर 2-3 ऐसे बड़े सीन होंगे।
- Advertisement -
हालांकि अभी तक मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट और कास्ट को रिवील नहीं किया है, लेकिन कुछ खबरें आई हैं। इनके अनुसार, मूवी में नोरा फतेही और नवाजुद्दीन सिद्दीकी होंगे। साथ ही बताया जा रहा था कि श्रद्धा कपूर भी इसमें लीड रोल निभा सकती हैं।
रिलीज डेट की बात करें तो कहा जा रहा है कि ये मूवी दिवाली के मौके पर सा 2026 में रिलीज किया जाएगा। डायरेक्टर के बारे में भी बात हुई। खबरों के अनुसार, सिद्धार्थ आनंद इसे डायरेक्ट कर सकते हैं। फिल्म वॉर-2 की शूटिंग के बाद इसकी शूटिंग शुरू होने की बात कही जा रही थी।
मगर जिस तरह से राकेश रोशन ने मूवी के बारे में बताया है ऐसा लगता है नहीं है कि ये जल्द ही फ्लोर पर आएगा। कृष-4 के फैंस को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा, मगर कब तक?