KKR vs RR IPL 2024: आईपीएल 2024 के 31वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया थी. वहीं मंगलवार हुआ ये बड़ा मैच बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनके फैंस के लिए एक इमोशनल रोलरकोस्टर रहा. वहीं मैदान पर अपनी टीम को हारते देख किंग खान भी मायूस नजर आए और उनकी आंखें भी नम दिखीं. (KKR vs RR IPL 2024) इसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
KKR vs RR IPL 2024: अपनी टीम KKR की हार पर इमोशनल हुए शाहरुख खान
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मैच के दौरान शाहरुख खान अपने शूरवीरों के सपोर्ट में खड़े होकर चीयरलीडर की भूमिका निभाते हुए दिखे. (KKR vs RR IPL 2024) हालांकि जब केकेआर के क्रिकेटर मैदान पर जीत के लिए जीतोड़ कोशिश कर रहे थे तो सभी की निगाहें स्टैंड की ओर टिक गईं, जहां शाहरुख अपनी टीम के लिए हूटिंग और चीयरिंग से लेकर आइकॉनिक ‘डॉन’ मूवी साउंडट्रैक की धुनों पर थिरकते हुए दिख रहे थे.
शाहरुख खान ने मैच की शुरुआत खुशी के साथ की, वहीं लास्ट में अपनी टीम को हारते हुए देखकर वे निराश नजर आए और उनकी आंखों में आंसू भी नजर आए. दर्शक दीर्घा में सुपरस्टार को इमोशनल देखकर फैंस भी भावुक हो गए. (KKR vs RR IPL 2024) सोशल मीडिया पर एक्टर की ये तस्वीरें फैंस को भी दुख पहुंचा रही हैं.
शाहरुख खान ने विजेता टीम को दी बधाई
हालांकि, सच्ची स्पोर्ट्समैनशिप दिखाते हुए शाहरुख खान बाद में विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स को बधाई देने के लिए मैदान पर पहुंचे और अपनी टीम के खिलाड़ियों को खुश करने की पूरी कोशिश की. अपने ट्रेडमार्क चार्म के साथ, उन्होंने अपने मजाक से माहौल को हल्का कर दिया और निराशा के बीच अपनी टीम का उत्साह बढ़ाया.
- Advertisement -
IPL के पूरे सीजन शाहरुख ने अपनी टीम को किया सपोर्ट
बता दें कि शाहरुख खान ने पूरे सीज़न में अपनी टीम का खूब सपोर्ट किया. सुपरस्टार इस दौरान अपने अपने बच्चों, अबराम खान और सुहाना खान के साथ कईं बार स्टेडियम में नजर आए. हालांकि एक्टर का बेटा आर्यन खान मैचों में शामिल नहीं हो सका क्योंकि वे फिलहाल अपने निर्देशन की पहली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं.