Kalki 2898: प्रभास की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून को सबसे बड़े प्री-सेल रिकॉर्ड के साथ पांच भाषाओं में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है और इसने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं. अब ये दूसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. चलिए यहां जानते हैं ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के 9वें दिन यानी दूसरे फ्राइडे को कितना कलेक्शन किया है?
Kalki 2898: ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के 9वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
प्रभाष स्टार ‘कल्कि 2898 एडी’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. बड़े बजट की इस फिल्म का फीवर दर्शकों के सिर चढ़ा हुआ है और इसी के साथ ‘कल्कि 2898 एडी’ को देखने के लिए सिनेमाघरों में ऑडियंस की खूब भीड़ नजर आ रही है. (Kalki 2898) फिल्म ने पहले वीकेंड पर तो खूब कमाई की थी वहीं वीकडेज में भी ‘कल्कि 2898 एडी’ ने हर दिन 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. पहले हफ्ते में टिकट काउंट पर गर्दा उड़ाने के बाद अब ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है.
वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘कल्कि 2898 एडी’ ने देश भर में 95.3 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म की कमाई 59.3 करोड़ रही. तीसरे दिन ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 66.2 करोड़ कमाए. चौथे दिन फिल्म ने 88.2 करोड़ का कलेक्शन किया, पांचवें दिन ‘कल्कि 2898 एडी’ की कमाई 34.15 करोड़ रही. (Kalki 2898) छठे दिन का कलेक्शन 27.05 करोड़ और सातवें दिन की कमाई 22.25 करोड़ रही. (Kalki 2898) इसी के साथ फिल्म ने एक हफ्ते में 414.85 करोड़ की कमाई की है.वहीं अब ‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे फ्राइडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के 9वें दिन 17.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.
जिसमें से फिल्म ने तेलुगु में 6 करोड़, तमिल में 1 करोड़, हिंदी में 9.35 करोड़, कन्नड़ में 0.2 करोड़, मलयालम में 0.7 करोड़ का कलेक्शन किया है.
इसी के साथ कल्कि 2898 एडी की 9 दिनों की कुल कमाई अब 432.1 करोड़ रुपये हो गई है.
जिसमें से फिल्म ने 9 दिनों में तेलुगु में 218.25 करोड़, तमिल में 24.1 करोड़, हिंदी में 171.85 करोड़, कन्नड़ में 3 करोड़ और मलयालम में 14.9 करोड़ की कुल कमाई की है.
- Advertisement -
‘कल्कि 2898 एडी’ ने बाहुबली का तोड़ा रिकॉर्ड
‘कल्कि 2898 एडी’ की कमाई में नौवें दिन बेशक गिरावट आई है लेकिन इस फिल्म ने प्रभास की ही साल 2015 की रिलीज बाहुबली 2 (421 करोड़) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. (Kalki 2898) इसी के साथ ‘कल्कि 2898 एडी’ हाईएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन मूवी की लिस्ट में 8वी पोजिशन पर आ गई है. वहीं ‘कल्कि 2898 एडी’ ने पठान के नौवें दिन के कलेक्शन का भी रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. ‘कल्कि 2898 एडी’ ने जहां नौवें दिन 17 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है वहीं पठान की नौंवें दिन की कमाई 15 करोड़ रही थी.
‘कल्कि 2898 एडी’ स्टार कास्ट
600 करोड़ के बजट में बनी ‘कल्कि 2898 एडी’ का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है. फिल्म में प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पटानी सहित कई कलाकारों ने दमदार रो प्ले किया है.