Kalki 2898 AD: प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ रिलीज से पहले ही झंडे गाड़ रही है. भारत की सबसे महंगी फिल्म बन चुकी कल्कि ने दुनियाभर में रिलीज से पहले ही करीब 400 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.
कल्कि 2898 एडी की रिलीज में सिर्फ चंद दिन बाकी रह गए है. हालांकि फिल्म रिलीज से पहले ही हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बना रही है. इसे लेकर दुनियाभर में फैंस एक्साइटेड हैं. (Kalki 2898 AD) इसी बीच इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया है कि इसके प्री-रिलीज थिएटर बिजनेस की वैल्यू 394 करोड़ रुपये आंकी गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अब तक प्री रिलीज थिएटर बिजनेस से 394 करोड़ रुपये कमा लिए है. आंध्र प्रदेश में इसका टोटल बिजनेस 182 करोड़ रुपये हुआ है. फिल्म आंध्रप्रदेश में 85 करोड़ रुपये में बिकी है. (Kalki 2898 AD) वहीं इसके निजाम राइट्स 70 करोड़ रुपये में और सीड्स राइट्स 27 करोड़ रुपये में बिके है.
Kalki 2898 AD: तमिलनाडु, केरल और नॉर्थ इंडिया का प्रीज रिलीज बिजनेस
वहीं फिल्म के तमिलनाडु, केरल और नॉर्थ इंडिया के प्री रिलीज बिजनेस के आंकड़े भी सामने आ गए है. तमिलनाडु और केरल में 22 करोड़ रुपये का प्री रिलीज बिजनेस हुआ है. (Kalki 2898 AD) वहीं प्रभास और दीपिका पादुकोण की कल्कि ने नॉर्थ इंडिया में 80 करोड़ रुपये का प्री रिलीज बिजनेस कर लिया है. जबकि कर्नाटक में इसने प्री रिलीज बिजनेस से 30 करोड़ रुपये कमाए है.
- Advertisement -
विदेश में 80 करोड़ रुपये की डील
भारत के साथ ही यह फिल्म विदेशों में भी रिलीज की जाएगी. हिंदी और तेलुगु सहित इसे कुल पांच भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है. बता दें कि विदेश में भी इसका शानदार प्री रिलीज बिजनेस हुआ है. इसकी ओवरसीज डील 80 करोड़ रुपये में हुई है.
600 करोड़ रुपये है बजट
प्रभास, दीपिका, कमल और अमिताभ की यह एक महाबजट फिल्म है. आज तक भारत में इससे महंगी कोई फिल्म नहीं बनी है. कल्कि 2898 का बजट 600 करोड़ रुपये है. ऐसे में फिल्म का रिलीज से पहले इतना बिजनेस होना भी जरुरी है. सभी की निगाहें इस पर टिकी हुई है कि फिल्म का सिनेमाघरों में पहला वीकेंड कैसा रहेगा.
27 जून को आएगी कल्कि, 2 ट्रेलर हुए रिलीज
कल्कि 2898 एक साइंस फिक्शन फिल्म है. बता दें कि इसके अब तक दो ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं. पहला ट्रेलर 10 जून को रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. वहीं दूसरा ट्रेलर 21 जून को रिलीज किया गया था. यह भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस फिल्म में प्रभास ‘भैरव’ नाम के किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म का हिस्सा बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी भी हैं. कल्कि 27 जून को दुनियाभर में रिलीज होने के लिए तैयार है.