Jharkhand: झारखंड एक ओर जहां चुनावों की तैयारी जोर शोर से जारी है। वहीं दूसरी ओर नेताओं द्वारा दल बदल जारी है। ताज़ा घटना पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा का है। (Jharkhand) दरअसल , बैठा ने राष्ट्रीय जनता दल से स्तिफा (Jharkhand) देकर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली अब वे पलामू संसदीय क्षेत्र से बसपा के टिकट पर चुनाव लडेंगे ।
Jharkhand
बताते चलें कामेश्वर बैठा माओवादी के टॉप कमांडर आरएच चुके हैं (Jharkhand) वे देश के के पहले ऐसे नेता हैं जो माओवाद से निकलकर सांसद बने 2009 में बैठा झामुमो की टिकट पर पलामू सांसद चुने गए (Jharkhand) हालांकि बाद में उन्होंने राजद का हाथ थाम लिया।अब एक बार फिर से उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की टिकट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है।