Ishaan Khatter: शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर हाल ही में ड्रामा सीरीज़ द परफेक्ट कपल के साथ अपने इंटरनेशनल डेब्यू को लेकर सुर्खियों में हैं. सीरीज में ग्लोबल सेंसेशन निकोल किडमैन लीज रोल में हैं. (Ishaan Khatter) वहीं एक मैग्जीन को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में ईशान ने अपने अपनी लव लाइफ को लेकर बात की और कंफर्म कर दिया कि वे रिलेशनशिप में हैं.
Ishaan Khatter: ईशान खट्टर किसे कर रहे हैं डेट?
ईशान को अक्सर चांदनी बेन्ज़ के साथ स्पॉट किया जाता है जिससे उनकी डेटिंग के रूमर्स खूब फैले हुए हैं. (Ishaan Khatter) द वहीं डर्टी मैगज़ीन के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, धड़क अभिनेता से रिलेशनशिप स्टेट्स के बारे में पूछा गया था कि क्या उनके बारे में डेटिंग की अफवाहें सच हैं या नहीं. आमतौर पर जब ईशान खट्टर से पहले भी यही सवाल पूछा जाता था तो उन्होंने इसका जवाब न देना ही बेहतर समझा. हालांकि, लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने कंफर्म कर दिया कि वे सिंगल नहीं हैं और रिलेशनशिप में हैं.

ईशान ने गर्लफ्रेंड का नहीं बताया नाम
वहीं जह ईशान से उनके लेडी लव के बारे में और डिटेल्स पूछी गई तो एक्टर चुप्पी साधे रहे और उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड का नाम नहीं बतायाय इसके बजाय, उन्होंने कहा कि वह तस्वीरें क्लिक करने से पैप्स को कंट्रोल नहीं कर सकते, लेकिन जो वह कंट्रोल कर सकते हैं वह है अपनी पर्सनल लाइफ बारे में “सुरक्षात्मक होना.”हालांकि, ईशान ने हिंट दिया कि उनकी पार्टनर उनकी तरह ‘इस्टेब्लिश’ नहीं है. दरअसल एक्टर ने कहा, “मैं किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रिश्ते में रहा हूं जो मेरी तरह स्थापित नहीं है, इसलिए मैं इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हूं कि यह उन महिलाओं को कैसे प्रभावित करता है जिनके साथ मैं हूं.”
ईशान खट्टर ने खुद को बताया ‘अच्छा पार्टनर’
इंटरव्यू में आगे ईशान से पूछा गया कि वह किस तरह के पार्टनर हैं. (Ishaan Khatter) राज़ खोलते हुए उन्होंने खुद को “अच्छा पार्टनर” बताया, पिप्पा अभिनेता ने कहा कि हर किसी की तरह, उनमें भी कुछ खामियां हैं, लेकिन उन्होंने मेंशन किया कि वह अपने पिछले रिश्तों के बाद से उन खामियों पर काम कर रहे हैं. जब ईशान से उनकी सबसे बड़ी खामी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि वह काफी इमोशनल हो जाते हैं.
- Advertisement -

शान खट्टर ने 2018 में फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसमें जान्हवी कपूर भी थीं. तब से, उन्होंने खाली पीली, फोन भूत और पिप्पा जैसी फिल्मों में कई रोल रिए. हाल ही में अभिनेता नेटफ्लिक्स पर 5 सितंबर 2024 को रिलीज हुई अपनी पहली इंटरनेशनल ड्रामा सीरीज द परफेक्ट कपल को लेकर सुर्खियों में हैं. ये सीरीज एक रहस्य के इर्द-गिर्द घूमती है और इसमें निकोल किडमैन, लिव श्रेइबर, ईव हेवसन और डकोटा फैनिंग भी अहम रोल में हैं.