India Australia Relation: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने उत्तराखंड में सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ऑस्ट्रेलियाई सुरंग विशेषज्ञ अर्नाल्ड डिक्स की तारीफ की है।
अल्बानीज ने ऑस्ट्रेलिया की संसद में कहा कि डिक्स ने जो कर दिखाया है उसकी वजह भारत और ऑस्ट्रेलिया के रिश्ते और भी गहरे होंगे। (India Australia Relation) उन्होंने कहा, “मैं बता दूं ये सब सिर्फ डिक्स की मेहनत की वजह से हुआ है।”
डिक्स स्विट्जरलैंड के इंटरनैशनल टनलिंग ऐंड अंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। वह पिछले 30 साल से टनल निर्माण के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।
उत्तरकाशी में 12 नवंबर को मिट्टी धंसने से सिल्क्यारा सुरंग में 41 मजदूर फंस गए थे। (India Australia Relation) 17 दिनों तक चले लंबे ऑपरेशन के बाद सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
- Advertisement -
इस ऑपरेशन में डिक्स ने भारतीय अधिकारियों और बचावकर्मियों को तकनीकी सलाह दी थी। (India Australia Relation) उन्होंने सुरंग के अंदर हवा और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने में भी मदद की थी।
डिक्स की तारीफ करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा था कि उन्होंने एक असाधारण काम किया है।
डिक्स की तारीफ से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रिश्ते और भी मजबूत होने की संभावना है।
India Australia Relation: ‘मंदिर के किए थे दर्शन’
अर्नाल्ड डिक्स ने बताया कि 41 मजदूरों को सुरंग से सही-सलामत बाहर निकालने के लिए उन्होंने मंदिर जाकर भगवान के दर्शन किए थे. ये मंदिर रेस्क्यू साइट के पास में ही थी.