IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने तीन विकेट गंवाकर 40+ रन बना लिए हैं। भारत का शीर्ष क्रम फ्लॉप रहा। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली छह-छह रन बनाकर आउट हुए। वहीं, शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल सके। भारत को तीनों झटके तेज गेंदबाज हसन महमूद ने दिए। (IND vs BAN) उन्होंने रोहित को स्लिप में शांतो के हाथों और विराट-शुभमन को विकेटकीपर लिटन दास के हाथों कैच कराया। टेस्ट में कुछ अच्छी पारियों के बाद शुभमन ने डक किया है।
IND vs BAN
इस साल टेस्ट में तीसरी बार है जब शुभमन खाता नहीं खोल सके हैं। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी में हैदराबाद टेस्ट में और फरवरी में विशाखापत्तनम टेस्ट में वह खाता नहीं खोल सके थे। (IND vs BAN) शुभमन टेस्ट में कुल पांचवीं बार खाता खोले बिना आउट हुए हैं। बाकी दो बार भी वह इंग्लैंड के खिलाफ ही खाता नहीं खोल सके थे। शुभमन ने पिछली चार टेस्ट पारियों में खूब रन बनाए थे और इस सीरीज में उनसे काफी उम्मीद की जा रही थी। शुभमन की पिछली 10 पारियां- 0, 110, 52* 38 , 91, 0, 104, 34, 0 और 23 रन की रही हैं। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ वह कुछ खास नहीं कर सके।
शुभमन ने अब तक 47 टेस्ट पारियों में चार शतक और छह अर्धशतक की मदद से 1492 रन बनाए हैं। उनका औसत 35.52 का रहा है। शुभमन का टेस्ट में उच्चतम स्कोर 128 रन का है। शुभमन टेस्ट में पांचों बार भारत में ही खाता नहीं खोल सके हैं। खास बात तो यह है कि उनके तीन डक तीसरे नंबर पर खेलते हुए आए हैं।
पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे पर यशस्वी के डेब्यू के बाद ही शुभमन का बैटिंग पोजिशन बदला गया था और वह तीसरे नंबर पर खेलने आए थे। तब से वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 18 टेस्ट पारियों में 40 से ज्यादा की औसत से 618 रन बना सके हैं। इनमें दो शतक और दो अर्धशतक हैं। तीन बार वह खाता नहीं खोल सके हैं। बतौर ओपनर शुभमन ने 29 पारियों में 32.37 की औसत से 874 रन बनाए थे। इनमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल थे।