Happy Birthday Mahesh Bhatt: बॉलीवुड के फेमस महेश भट्ट अपनी अलग तरह की फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं. उन्होंने रोमांटिक, हॉरर, क्राइम और सोशल जैसे कई जनरे की फिल्में बनाई हैं. महेश भट्ट फिल्मों के लिए भी जाने जाते थे और पर्सनल लाइफ के चर्चे भी उनके मशहूर रहे हैं. उन किस्सों में महेश भट्ट और परवीन बाबी का किस्सा भी काफी मशहूर रहा है.
20 सितंबर 1948 को मुंबई में जन्में महेश भट्ट आज अपना 76वां बर्थडे मना रहे हैं. महेश भट्ट की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई दिलचस्प किस्से हैं जिनके चर्चे आज भी मशहूर हैं. (Happy Birthday Mahesh Bhatt) लेकिन यहां आपको सिर्फ महेश भट्ट और परवीन बाबी का किस्सा बताएंगे जिसके बारे में खुद महेश भट्ट ने कई बार बताया है.
Happy Birthday Mahesh Bhatt: महेश भट्ट और परवीन बॉबी की स्टोरी
80 के दौर में महेश भट्ट और परवीन बॉबी का लव अफेयर शुरू हुआ था. महेश भट्ट ने कभी भी परवीन बॉबी से अपना रिश्ता छिपाया नहीं और अगर इंटरव्यू में उनसे इसपर सवाल होता है तो वो खुलकर बात करना पसंद करते हैं. (Happy Birthday Mahesh Bhatt) रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश भट्ट ने कहा था कि वो परवीन बॉबी के साथ कुछ समय लिव-इन में रहे लेकिन परवीन को टीनएज से एक बीमारी थी जिसके कारण वो काफी परेशान रहने लगीं.
कई बार तो उन्होंने महेश भट्ट पर भी जानलेवा हमला किया लेकिन ये सब परवीन बॉबी को पता नहीं होता था. डॉक्टर्स ने उन्हें परवीन बाबी से दूर रहने को कहा और उन्हें परवीन से दूरी बनानी पड़ी थी. (Happy Birthday Mahesh Bhatt) हालांकि, महेश भट्ट ने एक्सेप्ट किया था कि जब वो फिल्म अर्थ (1982) बना रहे थे तब उन्होंने फिल्म की कहानी को काफी हद तक परवीन और उनके रिश्ते पर ही बनाया था. फिल्म अर्थ नेशनल विनिंग है और इसे खूब पसंद भी किया गया.
- Advertisement -
महेश भट्ट की फैमिली
महेश भट्ट ने 1970 में ब्रिटिश मूल की लॉरेन ब्राइट से शादी की जिनका नाम बाद में किरण भट्ट पड़ा. इनसे महेश भट्ट को पूजा भट्ट और राहुल भट्ट दो बच्चे हुए. बाद में वो किरण से अलग हुए और साल 1986 में सोनी रजदान से शादी कर ली. सोनी और महेश भट्ट की दो बच्चियां आलिया और शाहीन भट्ट हुईं. आलिया भट्ट और पूजा भट्ट ने फिल्मों में काम किया लेकिन आलिया इस समय बॉलीवुड की हाईपेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं.