Hafiz Saeed Statement: जम्मू-कश्मीर से जुड़े आतंकवाद के मामले में एक बार फिर भड़काऊ बयान सामने आया है। सक्रिय आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद और उसके करीबी आतंकी सैफुल्ला कसूरी ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उकसाने वाले बयान दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कसूरी भारत को खुली धमकी देता नजर आ रहा है। (Hafiz Saeed Statement) वीडियो में सैफुल्ला कसूरी यह दावा करता है कि हाफिज सईद ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर को सिर्फ एक “खोखली धमकी” बताया है। कसूरी के मुताबिक, हाफिज सईद ने कहा कि भारत में अब लश्कर-ए-तैयबा पर हमला करने की हिम्मत नहीं बची है और वह आने वाले कई दशकों तक ऐसा नहीं कर पाएगा।
Hafiz Saeed Statement: जेल में होने के दावे पर सवाल
कसूरी ने यह भी कहा कि वह करीब डेढ़ महीने पहले एक धार्मिक बैठक में शामिल हुआ था, जिसमें हाफिज सईद खुद मौजूद था। उस बैठक में किसी व्यक्ति ने भारत की लगातार चेतावनियों को लेकर सवाल किया था। (Hafiz Saeed Statement) इस पर कथित तौर पर हाफिज सईद ने कहा कि भारत को अल्लाह ने पहले ही ऐसा सबक सिखा दिया है कि वह लंबे समय तक कोई कार्रवाई नहीं कर सकेगा। इन बयानों के बाद पाकिस्तान के उस दावे पर सवाल खड़े हो गए हैं, जिसमें कहा जाता रहा है कि हाफिज सईद जेल में बंद है। वायरल वीडियो से संकेत मिलते हैं कि लश्कर का सरगना अब भी खुलेआम बैठकों में शामिल हो रहा है। गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र पहले ही हाफिज सईद को आतंकी घोषित कर चुका है।
Also Read –Baghpat News: वायरल वीडियो, दहेज की मांग और गर्भवती महिला की मौत: बागपत की घटना क्या बताती है?
- Advertisement -
आगे की साजिश का दावा
कसूरी ने आगे बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद लश्कर के कई कमांडरों ने पाकिस्तान में बैठक की और आगे की रणनीति बनाई। (Hafiz Saeed Statement) उसने दावा किया कि भारत ने केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर बड़ी भूल की है और इससे संगठन कमजोर नहीं होगा। वीडियो में कसूरी ने कश्मीर समेत कई भारतीय इलाकों को लेकर भी विवादित दावे किए। उसने कहा कि ये क्षेत्र पाकिस्तान के हिस्से हैं और लश्कर इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों तक ले जाएगा। अंत में कसूरी ने साफ कहा कि चाहे प्रतिबंध हों या चेतावनियां, लश्कर-ए-तैयबा अपना एजेंडा जारी रखेगा और पीछे नहीं हटेगा।
