FAA: स्पिरिट विमानों पर हैती विद्रोहियों के गोलीबार के बाद संघिय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने एक बड़ा कदम उठाया हैं। जहां एफएए ने मंगलवार को घोषणा की है कि वह 30 दिनों के लिए अमेरिकी एयरलाइनों को हैती के लिए उड़ान भरने से रोक देगा। इसके साथ ही इस मामले में संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी कि इस स्थिति के कारण देश में मानवीय सहायता और कर्मियों का प्रवाह सीमित हो जाएगा। (FAA) बता दें कि एफएए का ये फैसला तब आया है जब जब गिरोहों ने स्पिरिट एयरलाइंस के विमान पर गोली चलाई थी।
FAA: राजनीतिक उथल-पुथल के बीच गोलीबारी
जानकारी के अनुसार हैती की राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस में विमान के उतरने से पहले गोलीबारी की गई। जिससे एक फ्लाइट अटेंडेंट घायल हो गई। (FAA यह हिंसा उस समय बढ़ी जब देश ने राजनीतिक उथल-पुथल के बाद अपने नए प्रधानमंत्री को शपथ दिलाई थी।
गोलीबारी के बाद एयरपोर्ट बंद
गिरोहों ने सोमवार को स्पिरिट एयरलाइंस के विमान पर गोलीबारी की, जिसके बाद हवाई अड्डा बंद कर दिया गया। एपी द्वारा जारी की गई तस्वीरों और वीडियो में विमान के अंदर गोली के निशान साफ तौर पर देखने को मिला है। (FAA) वहीं कई एयरलाइनों ने गुरुवार तक हैती के लिए उड़ानें रोक दी हैं लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह प्रतिबंध कब तक चलेगा।
लुइस अबिनाडर ने गोलीबारी को आतंकवाद करार
वहीं इस गोलीबारी को डोमिनिकन गणराज्य के राष्ट्रपति लुइस अबिनाडर ने आतंकवाद करार दिया। हलांकि पूर्व अंतरिम प्रधानमंत्री गैरी कोनिले और नवनियुक्त प्रधानमंत्री एलिक्स डिडिएर फिल्स-ऐमे ने इस हिंसा पर कोई टिप्पणी नहीं की।