Elvish Yadav Controversy: ‘बिग बॉस OTT 2’ के विनर रहे एल्विश यादव एक बार फिर से विवादों में फंस गए हैं. नोएडा में सांप के जहर की तस्करी मामले में अभी उन पर कार्रवाई चल ही रही है कि अब वह एक यूट्यूबर की पिटाई कर फिर से विवादों में छा गए हैं. दरअसल, शुक्रवार (8 मार्च) से ही एल्विश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने वह आठ-दस साथियों के साथ सागर ठाकुर नाम के एक यूट्यूबर की पिटाई करते हुए देखे गए हैं.
वहीं, एल्विश यादव और उनके कुछ साथियों के खिलाफ दिल्ली के रहने वाले सागर ठाकुर के साथ मारपीट मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. (Elvish Yadav Controversy) एल्विश और उनके साथियों पर गुरुग्राम के सेक्टर-53 में मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. पिटाई का वीडियो खुद सागर ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है, जहां वह ‘मैक्सटर्न’ नाम से अकाउंट चलाते हैं. सागर ने एल्विश पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.
Elvish Yadav Controversy: मैक्सटर्न के जरिए शेयर किए गए वीडियो में क्या है?
दरअसल, मैक्सटर्न की तरफ से जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि एल्विश अपने साथियों के साथ मॉल की एक दुकान में घुसते हैं. उन्हें देखते ही सागर ठाकुर खड़े हो जाते हैं. इसके बाद एल्विश आते ही सागर की पिटाई शुरू कर देते हैं. दोनों के बीच होती गहमा-गहमी को भी देखा जा सकता है. (Elvish Yadav Controversy) इस बीच कुछ लोग पीछे हटते हैं. इस दौरान सागर ने ये पूरी घटना मॉल में छिपाकर रखे कैमरे में कैद कर ली. पिटाई से सागर को काफी चोटें भी आई हैं.
किस तरह शुरू हुआ विवाद?
इस पूरे विवाद की शुरुआत एक क्रिकेट मैच से हुई, जहां एल्विश यादव और मुनव्वर फारुकी एक साथ नजर आए. जैसे ही इसकी तस्वीरें सामने आईं, वैसे ही सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न ने सोशल मीडिया पर एल्विश यादव की खिंचाई करना शुरू कर दिया. मैक्सटर्न ने कई सारे ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने कहा कि जब मैं मुनव्वर के बारे में बात करता हूं तो एल्विश के फैन मुझे भला-बुरा कहा जाता है, जबकि एल्विश ने जब मुनव्वर से मुलाकात की तो वो प्यार बांटने की बात कर रहे हैं.
- Advertisement -
विवाद में आग में घी डालने का काम ‘रैंडमसेना’ नाम के एक्स हैंडल ने भी किया. इसने लगातार एल्विश को निशाना बनाया और कहा कि जिस मुनव्वर से वह मुलाकात कर रहे हैं, वह हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ा चुके हैं. (Elvish Yadav Controversy) कहीं न कहीं एल्विश की भी विवाद पर नजर थी, तभी उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, ‘खोट निकालने बैठोगे, हर चीज में खोट निकल जाएगी. प्यार मोहब्बत से रहो और आगे बढ़ो.’ मगर ये विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा था.
लड़ाई तक कैसे पहुंची बात?
मैक्सटर्न लगातार एल्विश यादव के वीडियो शेयर कर उन्हें निशाने पर ले रहे थे. मैक्सटर्न उर्फ सागर ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसमें एल्विश कहते हैं कि हर आदमी दोगला है, बस अपना काम के काम रख भाई. इस वीडियो पर एल्विश ने रिप्लाई देते हुए कहा, ‘भाई तू दिल्ली ही रहता है, (Elvish Yadav Controversy) सोचा याद दिला दूं.’ थोड़ी देर बाद मैक्सटर्न ने एक व्हाट्सऐप चैट शेयर करते हुए बताया कि एल्विश ने उन्हें गुरुग्राम में मिलने के लिए बुलाया है. इस तरह बात लड़ाई तक पहुंच गई.
सागर ने बताया कि मॉल में पहुंचने पर एल्विश ने और उनके 8-10 गुंडों ने उनकी पिटाई कर दी. उन्होंने कहा कि वे सभी नशे में थे. एल्विश यादव ने मेरी रीढ़ की हड्डी तोड़ने की कोशिश की ताकि मैं शारीरिक रूप से अक्षम हो जाऊं. (Elvish Yadav Controversy) सागर ने आगे कहा कि जाने से पहले, एल्विश यादव ने मुझे जान से मारने की धमकी दी.