Election 2024: उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार (26 मार्च) को अपना नॉमिनेशन फॉर्म जमा किया. नॉमिनेशन से पहले उन्होंने पौड़ी ब्रह्मकुंड पर मां गंगा की पूजा अर्चना की.
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नॉमिनेशन फॉर्म के साथ जमा किए एफिडेविट में बताया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में उनकी आय 8 लाख 14 हजार 630 रुपये रही. 2021-22 में उनकी आय 5 लाख 59 हजार 800 रुपये, 2020-21 में उनकी आय 27 लाख 33 हजार 560 रुपये, 2019-20 में उनकी आय 18 लाख 09 हजार 630 रुपये थी. इनकी पत्नी सुनीता रावत की 2022-23 में आय 13 लाख 16 हजार 240 रुपये रही.

Election 2024: कितनी है चल संपत्ति?
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके पास 56 हजार रुपये कैश है, जबकि उनकी पत्नी के पास 32 हजार रुपये है. (Election 2024) इनके बैंक अकाउंट में 59 लाख 88 हजार 913 रुपये जमा हैं, जबकि पत्नी के बैंक खाते में 94 लाख 80 हजार 261 रुपये जमा हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास 40 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत करीब 2 लाख 47 हजार 200 रुपये है. इनकी पत्नी के पास 110 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत करीब 6 लाख 79 हजार 800 रुपये है. (Election 2024) इन सबको मिलाकर कुल चल संपत्ति की बात करें तो त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास 62 लाख 92 हजार 113 रुपये की चल संपत्ति है. दूसरी तरफ इनकी पत्नी के पास 1 करोड़ 1 लाख 92 हजार 61 रुपये की चल संपत्ति है.

कितनी है अचल संपत्ति?
त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास अलग-अलग जगहों पर कृषि, गैर कृषि और पैतृक संपत्ति को मिलाकर करीब 4 करोड़ 1 लाख 99 हजार 805 रुपये की अचल संपत्ति है. (Election 2024) वहीं इनकी पत्नी के पास 1 करोड़ 8 लाख 68 हजार 60 रुपये की अचल संपत्ति है. त्रिवेंद्र सिंह ने बैंक से 75 लाख रुपये का लोन भी ले रखा है.