Cricket News: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बुधवार की शाम आईपीएल 2024 का 16वां मुकाबला खेला गया। इसमें ईशांत शर्मा को दिल्ली के लिए घातक गेंदबाजी करते देखा गया। उन्होंने अपनी खतरनाक यॉर्कर से आंद्रे रसेल को चारों खाने चित कर दिया। वह मैदान पर मुंह के बल गिर पड़े। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Cricket News: ईशांत की यॉर्कर पर बिगड़ा रसेल का संतुलन
कोलकाता की पारी का 20वां ओवर ईशांत शर्मा ने किया। इस दौरान उन्होंने घातक गेंदबाजी की। ओवर की पहली गेंद यॉर्कर फेंकी जिस पर रसेल अपना संतुलन खो बैठे और मैदान पर चारों खाने चित होकर गिर पड़े। (Cricket News) उन्होंने यह गेंद बिल्कुल भी समझ नहीं आई और वह आउट हो गए। इसके बाद वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज उठे और बल्ले से ताली मारकर खुद इस गेंद की तारीफ की। उन्होंने 19 गेंद में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 41 रन बनाए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर इशांत ने रमनदीप को चलता किया। वह दो रन बना सके।
कोलकाता ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 272 रन बनाए थे। (Cricket News) जवाब में दिल्ली की टीम 17.2 ओवर में 166 रन पर सिमट गई। यह दिल्ली की चार मैचों में तीसरी हार है। वहीं, कोलकाता ने जीत की हैट्रिक लगाई है। टीम ने अब तक अपने सभी तीनों मुकाबले जीते हैं।
अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची केकेआर
इस जीत के साथ कोलकाता की टीम छह अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली की टीम नौवें स्थान पर पहुंच गई है। उसके दो अंक हैं। (Cricket News) कोलकाता को अगला मैच आठ अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नई में खेलना है। वहीं, दिल्ली की टीम अपना अगला मैच सात अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े में खेलेगी।