Chandigarh: पंजाब के सीएम भगवंत मान फिर पिता बन गए हैं। (Chandigarh) उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने बेटी को जन्म दिया है। ये जानकारी खुद भगवंत मान ने अपने एक्स हैंडल पर दी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से बाहर आते समय भगवंत मान को बेटी के जन्म पर बधाई दी।

Chandigarh
भगवंत मान ने जुलाई 2022 में हरियाणा की डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ दूसरा विवाह किया था। (Chandigarh) गुरप्रीत कौर कुरुक्षेत्र के पिहोवा के गांव गुमथला गढू की हैं। (Chandigarh) डॉ. गुरप्रीत कौर का परिवार खुद भी सियासी रसूख रखता है।

भगवंत मान की पहली शादी इंद्रप्रीत कौर के साथ हुई थी। मान का बेटा दिलशान मान और बेटी सीरत कौर मान अमेरिका में अपनी मां इंद्रप्रीत कौर के साथ रहते हैं। (Chandigarh) दोनों बच्चे अपने पिता के सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह में भी आए थे। (Chandigarh) 20 मार्च 2015 को भगवंत मान और इंद्रप्रीत कौर ने कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक की अर्जी लगाई थी। इस अर्जी में मान का तर्क था कि वे राजनीति के चलते अपनी पत्नी से तलाक ले रहे हैं।