
Bigg Boss 19 News: भारत का सबसे बड़ा रियलटी शो बिग बॉस जिसके नए सीजन का हर साल मेकर्स द्वारा इंतजार किया जाता है। तो वहीं इस बार बिग बॉस 19 को लेकर जो खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उसको सुनकर कहीं ना कहीं बिग बॉस के दर्शक काफी ज्यादा खुश भी होंगे क्योंकि इस बार Bigg Boss 19 दर्शकों को समय से पहले यानि अगस्त के महीने में ही देखने को मिलेगा। इसके साथ ही ये Bigg Boss के इतिहास का सबसे लंबा सीजन होने वाला है। तो वहीं Bigg Boss 19 की शुरूआत होने में ज्यादा समय नहीं बचा है जिसकी वजह से मेकर्स शो के कंटेस्टेंट की तलाश कर रहे हैं। इन सबके बीच Bigg Boss 19 के कंटेस्टेंट को लेकर अपडेट आया है।
Also Read –China Nepal Border: नेपाल में भारत विरोधी माहौल बनाने की चीन की साजिश
Bigg Boss 19 News: बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट नेम
बिग बॉस 19 में कहा जा रहा है कि इस बार केवल सेलेब्स ही नहीं अपितु एआई जनरेटेड इंफ्लूएंशर काव्या महेरा और रोबोट डॉल हुबूबू भी देखने को मिलने वाली है। (Bigg Boss 19 News) टेलीविजन पर काव्या जैसी एआई इंफ्लूएंशर को देखना दर्शकों के लिए बड़ी बात होगी। ये पहली बार होगा जब कोई एआई इंफ्लूएंशर दर्शकों को टीवी पर देखने को मिलेगी। इसके अलावा कहा जा रहा है कि यजुवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा के अलावा द ट्रेटर्स फेम अर्पूवा मुखर्जी, पूरव झा, निकिता लूथर और हर्ष गुजरजाल भी Bigg Boss 19 का हिस्सा बन सकते हैं। इसके अलावा टीवी स्टार रति पांडे, मीरा दोस्तहले भी Bigg Boss 19 का हिस्सा बनेगी। लेकिन अभी तक मेकर्स द्वारा किसी प्रकार कंफर्मेशन नहीं दिया गया है।
Also Read –Urfi Javed Sister Video: उर्फी जावेद की बहन को फेम मिलते ही आया घमंड, उर्फी के लिए कह दी इतनी बड़ी बात
बिग बॉस 19 सलमान खान फीस
हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान बिग बॉस 19 को होस्ट करते हुए नजर आने वाले हैं। लेकिन उनके साथ इस बार दो अन्य होस्ट भी होंगे क्योंकि बिग बॉस 19 काफी लंबे समय चलेगा। (Bigg Boss 19 News) इतने लंबे समय तक Bigg Boss 19 को होस्ट करना सलमान खान के लिए पॉसिबल नहीं है। तो वहीं मीडिया रिपोर्ट कि माने तो Bigg Boss 19 के लिए सलमान खान 120–150 करोड़ रूपए तक चार्ज कर रहे हैं। लेकिन अभी तक ऑफिशियल तौर पर इसको लेकर अनॉउंसमेंट नहीं की गई है।