
Bigg Boss 19 Elimination: बिग बॉस 19 वीकेंट के वॉर की शूटिंग होने वाली हैं। इस वीकेंट के वॉर पर सलमान खान शो को होस्ट नहीं करेंगे। तो वहीं वीकेंट के वॉर के आते ही इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट नॉमिनेट हैं उनमें से कौन-सा कंटेस्टेंट इस हफ्ते एलिमिनेट होगा। इसके बारे में कहीं ना कहीं कंटेस्टेंट के नॉमिनेट होते ही अंदाजा लग जाता है। लेकिन कभी-कभी बिग बॉस पूरे गेम को बदलकर रख देते हैं। (Bigg Boss 19 Elimination) जैसे की पिछले हफ्ते Bigg Boss 19 में नेहल का एविक्शन तो हुआ लेकिन बिग बॉस ने उसे सीक्रेट रूम में भेज दिया। तो वहीं अब जाकर Bigg Boss 19 में इस वीक कहा जा रहा है कि डबल एविक्शन होने वाला है जैसे नतालिया और नगमा का हुआ था। चलिए जानते हैं इस हफ्ते Bigg Boss 19 से कौन-सा कंटेस्टेंट होगा एलिमिनेट
Also Read –Chandauli: चंदौली में स्वच्छ भारत मिशन एवं ग्रामीण विकास की समीक्षा बैठक संपन्न
Bigg Boss 19 Elimination: बिग बॉस 19 में इस हफ्ते कौन होगा एलिमिनेट
बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए जो कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। उनके नाम प्रनीत मोरे, गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, नीलम गिरी, आवेज दरबार,अशनूर कौर इन सभी कंटेस्टेंट की फैन फॉलोईंग बाहर काफी ज्यादा है। तो वहीं Bigg Boss 19 में इस वीक यदि किसी कंटेस्टेंट के एविक्ट होने की उम्मीद है तो वो नीलम गिरी और प्रनीत मोरे हैं। (Bigg Boss 19 Elimination) क्योंकि बाकि तीनों कंटेस्टेंट कंटेस्टेंट की फैन फॉलोईंग काफी ज्यादा है। जिसकी वजह से वोटिंग ट्रेंड में इन सभी को काफी अच्छे वोट मिले हैं।
Also Read –Ambani Video: अंबानी परिवार ने कुछ इस अंदाज में किया नवरात्रि का सेलिब्रेशन वीडियो देख हो जाएंगे खुश
- Advertisement -
लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Bigg Boss 19 में इस बार डबल एविक्शन होगा। जिसमें नीलम गिरी और प्रनीत मोरे में से कोई एक एविक्ट तो होगा ही लेकिन मृदुल तिवारी भी इस वीक घर से एविक्ट हो सकते हैं। जिसके पीछे की वजह Bigg Boss 19 में मृदुल तिवारी द्वारा उतने अच्छे से पर्फॉमेंश दिया जाना नहीं हैं। तो वहीं मृदुल तिवारी ने फरहाना के कैप्टन बनने पर बिग बॉस पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि बिग बॉस तुमको कैप्टन नहीं बनाना चाहते थे। यदि वो तुम्हें बनाना चाहते तो एसेंबली रूम में वोट देने के लिए बुलाते। तो वहीं तुम्हें कैप्टन बनाना चाहते हैं तो तुम्हे टॉस्क देंगे।