Barabanki: जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशन में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए आज जनपद के 91 केन्द्रों पर सास बहू ननद सम्मेलन कराया गया, जिसमें 3920 प्रतिभागियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। सम्मेलन में उपस्थित परिवार की सभी सास बहुओं और ननद को मतदान के मूल्य से अवगत कराया गया। सम्मेलन में उपस्थित सीडीपीओ, आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा सभी को मतदान की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में सच्चे नागरिक की है पहचान, मतदान-मतदान, मतदान करने हम सबको जाना है। सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, वोट बहुमूल्य है, हम वोट डालने जाएंगे, मतदान हमारा अधिकारी है आदि स्लोगन के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
Barabanki
बाल विकास परियोजना मसौली के आंगनबाडी केन्द्रों पर सम्मेलन के माध्यम से मतदान जागरूकता का प्रचार किया गया जिसमें उपस्थित प्रतिभागियों के साथ-साथ समस्त ग्राम वासियों ने भी शपथ लिया कि हम मतदान अवश्य करेगें। (Barabanki) बाल विकास परियोजना रामनगर में सास बहू सम्मेलन में ग्राम की महिलाओं को इक्कठा किया गया जिसमें समस्त महिलाओं ने कहा हम सभी लोग अपना काम छोड़कर मतदान स्थल पर अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करेगें। रैली के माध्यम से ग्राम वासियों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। ब्लॉक निन्दूरा में सास बहू ननद सम्मेलन के माध्यम से मतदान करने हेतु सभी ग्रामवासियों को प्रेरित किया गया। समस्त गाम वासियों द्वारा शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली तथा मतदान करने हेतु अन्य लोगों को प्रेरित करने का आश्वासन दिया ।
बाल विकास परियोजना बनीकोडर में सम्मेलन में उपस्थित प्रतिभागिया ने कहा कि एक एक वोट से बनती सरकार इसलिये पहले मतदान बाद में अन्य कार्य। दरियाबाद में उपस्थित समस्त प्रतिभागिया को अवगत कराया गया कि मतदान से हमारा लोकतन्त्र मजबूत होता है इसलिये मतदान अवश्य करें जिसके लिए प्रतिभागियों ने शपथ ली। इसी प्रकार पूरेडलई में सम्मेलन के माध्यम से प्रतिभागियों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
उपस्थित प्रतिभागियों ने शपथ ली कि हम परिवार सहित वोट अवश्यक डालेगे। बाल विकास परियोजना हरख में सास बहू ननद सम्मेलन में उपस्थित प्रतिभागियों ने कहा कि हम परिवार सहित वोट डालने अवश्य जायेगें। सिद्धौर के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपस्थित प्रतिभागियों ने शपथ ली कि में व मेरे परिवार के सभी सदस्य वोट डालने अवश्य जायेगें। अपने मत के प्रयोग के साथ दूसरे को भी प्रेरित करेंगी। सभी ने एक स्वर में कहा “सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो”।