Bangladesh vs New Zealand: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में भारत ने 6 विकेट से बाजी मारी. मेजबान पाकिस्तान की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार हुई. अब उनके ऊपर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि, पाकिस्तान की अभी धुंधली सी उम्मीदें बाकी हैं. (Bangladesh vs New Zealand) पाकिस्तान की नजरें अब आज खेले जा रहे बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के मैच पर टिकी हैं. इस मैच के रिजल्ट से ही पाकिस्तान या तो बाहर होगा या फिर उसकी सेमीफाइनल की उम्मीदें जीवित रहेंगी.

Bangladesh vs New Zealand: पाकिस्तान के लिए अब ऐसा है ताजा समीकरण
भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंच पाना बेहद मुश्किल है, क्योंकि अब यह टीम दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर है. (Bangladesh vs New Zealand) वैसे पाकिस्तान के लिए यह कोई नई बात भी नहीं है. हर आईसीसी टूर्नामेंट में उनका यही हाल रहता है. खैर, बात करतें हैं पाकिस्तान के ताजा समीकरण की. पाकिस्तान टीम अब तभी सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी, जब न्यूजीलैंड आज बांग्लादेश से हारे और फिर भारत भी कीवी टीम को हरा दे. ऐसा होना तो काफी मुश्किल लग रहा है, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है.

पहले बैटिंग कर रही है बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 16 ओवर में दो विकेट पर 80 रन बना लिए हैं. बांग्लादेश के लिए कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 35 और पिछले मैच के शतकवीर तौहीद हृदोय दो रन पर हैं. इससे पहले तंजीद हसन 24 और मेहदी हसन मेराज 13 रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड की टीम में आज बड़े बदलाव हुए हैं. स्पिन ऑलराउंडर रचिन रवींद्र की टीम में वापसी हुई है. वहीं तेज गेंदबाज काइल जैमिसन को भी मौका मिला है. जैमिसन मैट हेनरी की जगह और रवींद्र डेरिल मिशेल की जगह टीम में आए हैं.