Pratapgarh: जन एकता समाज सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार पटेल की अध्यक्षता में 14 अप्रैल को आकांक्षा कान्वेंट स्कूल, पृथ्वीगंज में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 129वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
Pratapgarh
समारोह का शुभारंभ बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। (Pratapgarh) तत्पश्चात, समिति के सदस्यों ने बाबा साहब के जीवन और उनके कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी को बाबा साहब के आदर्शों पर चलकर समाज में समानता और न्याय स्थापित करने का प्रयास करना चाहिए।
समारोह में उपस्थित समाजसेवियों ने कहा कि वे बाबा साहब के आदर्शों को अपने जीवन में उतारेंगे और शिक्षा, सम्मान और सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करेंगे। उन्होंने कहा कि वे अपने बच्चों को भी बाबा साहब के आदर्शों पर चलने और शिक्षक सुरक्षा का सम्मान करने के लिए प्रेरित करेंगे।
- Advertisement -
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का जीवन और उनके कार्य
समाज में समानता और न्याय की स्थापना
शिक्षा, सम्मान और सुरक्षा का महत्व
बाबा साहब के आदर्शों पर चलने का संकल्प
यह समारोह समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए प्रेरणादायी रहा।