Ayodhya: रानीवाड़ा रामजन्मभूमि तीर्थधाम ट्रस्ट अयोध्या के मुख्य ट्रस्टी, अनन्त श्री विभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंदजी सरस्वती महाराज (ज्योतिर्मठ बद्रीकाश्रम हिमालय) सोमवार शाम को रानीवाड़ा निकटवर्ती स्थित स्वामी श्री आत्मानंद सेवा संस्थान वात्सल्यधाम पधारेंगे।
Ayodhya
यह निश्चित रूप से रानीवाड़ा और आसपास के क्षेत्र के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण होगा।
रानीवाड़ा रामजन्मभूमि तीर्थधाम ट्रस्ट अयोध्या के मुख्य ट्रस्टी अनन्त श्री विभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंदजी सरस्वती महाराज (ज्योतिर्मठ बद्रीकाश्रम हिमालय) सोमवार शाम को रानीवाड़ा निकटवर्ती स्थित स्वामी श्री आत्मानंद सेवा संस्थान वात्सल्यधाम आएंगे। (Ayodhya) जगद्गुरु शंकराचार्य तीन दिवसीय प्रवास पर वात्सल्यधाम आ रहे हैं। दिनांक 15.4.2024 सोमवार शाम को अनन्त श्री विभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंदजी सरस्वती महाराज के वात्सल्यधाम पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा।
- Advertisement -
शंकराचार्य के स्वागत में सैकड़ों धर्मप्रेमियों के पहुंचने की सम्भावना है। (Ayodhya) अनन्त श्री विभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंदजी सरस्वती महाराज सोमवार शाम को वात्सल्यधाम पहुंचकर सोमवार से बुधवार तक वात्सल्यधाम में रूकेंगे वहां वे वात्सल्यधाम में आवासरत निराश्रित बच्चों सहित आमजन से मिलेंगे गौरतलब है कि रामजन्मभूमि तीर्थधाम ट्रस्ट अयोध्या के मुख्य ट्रस्टी अनन्त श्री विभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंदजी सरस्वती महाराज को भारत सरकार द्वारा Y + श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की हुई है। कार्यक्रम में दण्डी स्वामी देवानंद सरस्वती महाराज सहित कई साधु संत भी मौजूद रहेंगे । संस्थान के अमृत पुरोहित ने बताया कि रामजन्मभूमि तीर्थधाम ट्रस्ट अयोध्या के मुख्य ट्रस्टी अनन्त श्री विभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंदजी सरस्वती महाराज सोमवार शाम को करीब 6 बजे वात्सल्यधाम पहुंचेंगे। संस्थान अध्यक्ष प्रागाराम पुरोहित ने सभी धर्मप्रेमियों को सपरिवार जगद्गुरु शंकराचार्य के स्वागत कार्यक्रम एवं दर्शनाथ वात्सल्यधाम पधारने हेतु आमंत्रित किया है।