Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। धर्मशाला में आखिरी टेस्ट के बाद जब हेड कोच राहुल द्रविड़ से सीरीज के सबसे शानदार पल के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने राजकोट टेस्ट में अश्विन की वापसी को सबसे शानदार बताया था।
Ashwin: मां की तबीयत बिगड़ने पर छोड़ा था टेस्ट
बाद में यह बात सामने आई थी कि अश्विन की मां बेहोश होकर गिर गई थीं और उनकी हालत खराब थी। ऐसे में अश्विन राजकोट टेस्ट को बीच में छोड़कर अचानक वापस लौट गए थे। (Ashwin) हालांकि, टेस्ट के चौथे दिन तक सबकुछ सामान्य होने पर अश्विन मैच में वापस लौट आए थे।
अब इस दिग्गज स्पिनर ने उस घटना पर से पर्दा उठाया है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर पूरी कहानी बताई है।
- Advertisement -
अश्विन ने बताया
“मेरी मां को अचानक ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। उनकी हालत काफी गंभीर थी। (Ashwin) मुझे तुरंत उनके पास जाना था। मैं टीम से अनुमति लेकर घर वापस लौटा।”
अश्विन ने यह भी बताया कि कैसे कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी काफी मदद की थी।
“रोहित ने मुझे बहुत सपोर्ट किया। उन्होंने मुझे कहा कि मैं अपनी मां के पास जाऊं और चिंता न करूं। उन्होंने टीम का माहौल भी शानदार रखा।”
“रोहित एक बेहतरीन कप्तान हैं। वह धोनी के बराबर हैं। वह खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं और उनमें आत्मविश्वास जगाते हैं।” अश्विन ने कहा कि वह रोहित की कप्तानी में खेलने का आनंद लेते हैं।
अश्विन को फ्लाइट में पुजारा ने की थी मदद
अश्विन ने बताया- इसके बाद मैंने फ्लाइट की तलाश शुरू कर दी, लेकिन मुझे कोई फ्लाइट नहीं मिली। राजकोट एयरपोर्ट शाम छह बजे बंद हो जाता है। शाम छह बजे के बाद से वहां कोई फ्लाइट नहीं रहती है। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं। रोहित और द्रविड़ भाई मेरे रूम में आए। रोहित ने मुझसे कहा कि कुछ भी मत सोचो। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं तुरंत अपने परिवार के पास जाऊं। (Ashwin) वह मेरे लिए चार्टर्ड फ्लाइट की जुगाड़ में जुट गए। चेतेश्वर पुजारा को बहुत धन्यवाद। उन्हें अहमदाबाद में कुछ फ्लाइट्स मिले और उन्हें राजकोट आकर मुझे पिक करने के लिए कहा। पुजारा ने मेरी यात्रा का प्रबंध किया। मुझे नहीं पता कैसे दो घंटे बीत गए।
रोहित ने अश्विन के साथ फीजियो को घर भेजा
अश्विन ने बताया, ‘रोहित ने कुछ अलग ही किया। उन्होंने हमारे फीजियो कमलेश को मेरे साथ चेन्नई तक यात्रा करने को कहा। कमलेश टीम में दो फीजियो में से एक हैं। एयरपोर्ट तक हमारी यात्रा के दौरान रोहित बार-बार कॉल करते रहे और उन्होंने कमलेश से मेरे साथ हमेशा मौजूद रहने के लिए कहा।’ (Ashwin) अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 26 विकेट चटकाए। इनमें दो फाइव विकेट हॉल शामिल है। इसके साथ ही 100 टेस्ट भी पूरे किए। अपने 100वें टेस्ट में फाइफर लेने वाले वह दुनिया के चौथे गेंदबाज बने। उन्होंने धर्मशाला टेस्ट में नौ विकेट लिए, जो कि किसी गेंदबाज के 100वें टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।