Artificial Intelligence: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसा अत्याधुनिक विषय लगभग पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पहले भारतवंशी ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की अनौपचारिक बातचीत के बारे में सुनक के कार्यालय- 10 डाउनिंग स्ट्रीट की तरफ से बयान जारी किया गया। (Artificial Intelligence) रिपोर्ट के मुताबिक सुनक और ओबामा की बातचीत के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई जैसा मुद्दा भी चर्चा का विषय बना। दोनों के बीच एआई के अलावा कई और मुद्दों पर भी बातचीत हुई।
Artificial Intelligence: सुनक और ओबामा के बीच कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बातचीत हुई
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सुनक के प्रधानमंत्री बनने के बाद दोनों कद्दावर नेताओं की संभवत: पहली बार मुलाकात हुई है। दोनों नेताओं ने पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया और मुस्कुराते हुए भीतर चले गए। (Artificial Intelligence) सुनक के प्रवक्ता ने बताया कि ओबामा शिष्टाचार भेंट करने आए थे। 62 साल के अमेरिकी डेमोक्रेट ओबामा अपने फाउंडेशन के काम से लंदन पहुंचे थे। बयान के मुताबिक सुनक और ओबामा के बीच एआई के अलावा कई अहम अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बातचीत हुई।
सुनक से मुलाकात के दौरान ओबामा फाउंडेशन के कामकाज पर हुई बात
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ओबामा जब सुनक के साथ 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर कमरे के भीतर दाखिल हो रहे थे तो दोनों नेताओं को बेहद खुश देखा गया। अनौपचारिक और शिष्टाचार मुलाकात के बारे में सुनक के प्रवक्ता ने बताया कि अपने फाउंडेशन से जुड़े काम के सिलसिले में लंदन पहुंचे ओबामा की टीम ने प्रधानमंत्री सुनक से संपर्क किया। (Artificial Intelligence) पीएम ने उनसे मुलाकात के दौरान ओबामा फाउंडेशन के काम को लेकर खुशी का इजहार किया।

लगभग एक घंटे तक चली अनौपचारिक बैठक; रूस में पुतिन के 5वीं पार राष्ट्रपति बनने पर मौन साधा
सुनक और ओबामा की बैठक लगभग एक घंटे तक चली। रिपोर्ट के मुताबिक सुनक से मिलने के बाद ओबामा ब्रिटेन में अमेरिकी राजदूत जेन हार्टले के साथ देखे गए। पत्रकारों की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए ओबामा ने रूस में व्लादिमीर पुतिन के पांचवीं बार राष्ट्रपति बनने और लोकतंत्र को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की।
- Advertisement -

ओबामा लगभग आठ साल के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे
खबरों के मुताबिक 2009 से 2017 तक अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में सेवाएं दे चुके ओबामा, व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद पहली बार ब्रिटिश प्रधानमंत्री कार्यालय- 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे। राष्ट्रपति के रूप में ओबामा ने अंतिम आधिकारिक ब्रिटेन दौरा अप्रैल, 2016 में किया था। (Artificial Intelligence) उस दौरे पर ओबामा ने तत्कालीन प्रधानमंत्री डेविड कैमरून से मुलाकात की थी। सुनक की सरकार में कैमरून विदेश मंत्री के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।

ओबामा सुनक के बीच बातचीत को लेकर ब्रिटिश मीडिया की अटकलें; इन मुद्दों पर बातचीत की संभावना
अफ्रीकी मूल के पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने शिकागो स्थित ओबामा फाउंडेशन की स्थापना की। इसका मकसद लोगों को सशक्त बनाना, एकजुट करना और लोगों को खुद बदलाव की पहल करने के लिए प्रेरित करना है। ब्रिटिश मीडिया की अटकलों के मुताबिक पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने सुनक से मुलाकात के दौरान राजनीतिक संकटों से मिलने पर भी सलाह जरूर दी होगी। मीडिया की अटकलों का आधार ब्रिटेन का कथित राजनीतिक संकट, कंजर्वेटिव पार्टी की अंदरूनी कलह, आर्थिक संकट, यूरोप में युद्ध के कारण पैदा हुए हालात हैं। रिपोर्ट्स का दावा है कि ब्रिटेन में इस साल के अंत में आम चुनाव कराए जाने हैं। इससे पहले बड़े राजनीतिक / प्रशासनिक बदलाव की उम्मीद है। हालांकि, सुनक खुद समय से पहले चुनाव कराए जाने की अटकलों को सिरे से खारिज कर चुके हैं।