Ariel Henry Resigns: हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा क्षेत्रीय नेताओं द्वारा राजनीतिक परिवर्तन की रूपरेखा पर चर्चा करने के लिए जमैका में मुलाकात के बाद आया है। अमेरिका ने पिछले हफ्ते तेजी से राजनीतिक परिवर्तन की बात कही थी, क्योंकि सशस्त्र गिरोह हेनरी की सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, गुयाना के राष्ट्रपति और कैरेबियन समुदाय (Ariel Henry Resigns) के वर्तमान अध्यक्ष मोहम्मद इरफान अली ने हेनरी के इस्तीफे की पुष्टि की है। 74 वर्षीय हेनरी ने कैरिकॉम नेताओं द्वारा हैती की स्थिति पर एक आपातकालीन शिखर सम्मेलन आयोजित करने के बाद अपना इस्तीफा दिया। देश में बार-बार चुनावों के स्थगित होने के बीच जारी हिंसा ने अराजकता पैदा कर दी है।
हेनरी ने जुलाई 2021 में हत्या किए गए राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की जगह ली थी। (Ariel Henry Resigns) उन्होंने देश में शांति और लोकतंत्र बहाल करने का वादा किया था, लेकिन वे सशस्त्र गिरोहों और राजनीतिक विरोधियों से बढ़ते दबाव का सामना कर रहे थे।
हेनरी के इस्तीफे के बाद यह स्पष्ट नहीं है कि हैती में आगे क्या होगा। CARICOM नेताओं ने कहा है कि वे देश में शांति और स्थिरता लाने के लिए एक योजना तैयार करेंगे।
- Advertisement -

Ariel Henry Resigns: केन्या चले गए थे हैती के प्रधानमंत्री
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हैती में काफी दिनों से सशस्त्र विद्रोह जारी है. यह गिरोह प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने के इस्तीफे की मांग कर रहा था, इनका कहना था कि अगर हेनरी इस्तीफा नहीं देते हैं, तो सरकार गिरा दी जाएगी. पिछले कुछ दिनों से हेनरी केन्या चले गए थे. वहीं से हेनरी अमेरिका से सहयोग मांग रहे थे, लेकिन देश में सशस्त्र गिरोह की हिंसा तेज होती गई. पिछले दिनों विद्रोहियों ने कुछ जेलों को तोड़ दिया था, जिसके बाद भारी संख्या में कैदी जेल से फरार हो गए.
हैती में गृह युद्ध के बीच हालत बदतर
हैती में बढ़ती हिंसा और आपातकाल के बीच अमेरिका ने अपने दूतावास से कुछ कर्मियों को बुला लिया था. इसी बीच जर्मनी और यूरोपीय संघ के दूतावासों से भी कर्मियों को बुलाने की खबर आई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैरिबियाई देश हैती में गृह युद्ध जारी है. देश में फैली हिंसा के कारण 362,000 हैती वासियों को विस्थापित होना पड़ा. सशस्त्र गिरोह देश की राजधानी पर कब्जा कर चुके हैं.