Auraiya Encounter News: औरैया पुलिस ने आज एक मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी श्याम बाबू को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में श्याम बाबू के पैर में गोली लग गई, जबकि उसके तीन अन्य साथी पुलिस के सामने सरेंडर कर गए।
पुलिस के अनुसार, श्याम बाबू और उसके साथी लूट, रंगदारी और धमकी देने का काम करते थे। पुलिस को इस गैंग की काफी दिनों से तलाश थी। एसपी ने थाने की फ़ोर्स के साथ-साथ अपनी SOG टीम को भी इस गैंग को पकड़ने के लिए लगाया था।
मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम और थाने की फ़ोर्स दिबियापुर थाना क्षेत्र के प्लास्टिक सिटी रोड पर चेकिंग कर रहे थे। (Auraiya Encounter News) तभी कुछ संदिग्ध बाइक से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश श्याम बाबू के पैर में गोली लग गई। (Auraiya Encounter News) घायल होने के बाद श्याम बाबू ने सरेंडर कर दिया। उसके साथी भी उसे देखकर पुलिस के सामने हार मान गए।

Auraiya Encounter News: पुलिस मुठभेड़ में 25000 का इनामी गिरफ्तार
मुखबिर की सुचना पर एसओजी टीम और थाने की फ़ोर्स दिबियापुर थाना क्षेत्र के प्लास्टिक सिटी रोड पर चेकिंग कर रहे थे. तभी कुछ संदिग्ध बाइक से आ रहे थे. जिन्हें रोकने का प्रयास किया तो इन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू की और भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा करते हुए एक बदमाश के पैरों मे गोली मार दी. (Auraiya Encounter News) जिससे वह घायल हो गया. साथी को गोली लगता देख तीन अन्य साथियों ने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने घायल हुए श्याम बाबू को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया. वहीं पूछताछ में पता लगा की आरोपी के ऊपर 25 हजार का इनाम भी था.
- Advertisement -
‘अपराधियों की कई दिनों से थी तलाश’
इस पूरे मामले को लेकर एसपी चारू निगम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर SOG टीम वह थाने की फोर्स चेकिंग अभियान प्लास्टिक सिटी रोड पर कर रही थी. तभी चार संदिग्ध को पुलिस ने रोका तो उन्होंने पुलिस टीम पर कंचौसी की और फायरिंग करते हुए भागने लगे .जिसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की जहाँ एक आरोपी के पैर में गोली लगी जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर ही पुलिस को इन अपराधियों के पास से 4 तमंचा 8 जिंदा कारतूस एक बाईक 3 मोबाइल भी मिले. वहीं पूछताछ में पता चला कि ये वही अपराधी है जिनकी पुलिस को कई दिनों से तलाश थी.