Anurag Dobhal Mobbed Video: ‘बिग बॉस 17’ फेम और यूट्यूबर अनुराग डोभाल इस समय चर्चा में आ गए हैं. यूके राइड का एक वीडियो बीते दिन वायरल हुआ है जिसमें कुछ लोग अनुराग पर हमला करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में अनुराग कार के अंदर बैठे नजर आए थे, वहीं बाहर खड़े कुछ लोग उनकी कार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. इस वीडियो को वारयल होने के बाद कहा जा रहा था कि मुनव्वर फारूकी के फैंस ने अनुराग पर हमला करने की कोशिश की है.
अनुराग डोभाल और मुनव्वर फारूकी के बीच कभी नहीं बनी है. (Anurag Dobhal Mobbed Video) दोनों बिग बॉस के घर में हमेशा ही एक दूसरे के खिलाफ नजर आए. वहीं शो से बाहर आने के बाद भी दोनों के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग का सिलसिला जारी रहा. वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुनव्वर फारूकी के फैंस पर अनुराग पर हमला करने का आरोप लगा. लेकिन अब अनुराग ने इस वीडियो का सच बताया है.

Anurag Dobhal Mobbed Video: अनुराग ने बताया वायरल वीडियो का सच
अनुराग ने इस बात से इंकार किया है कि उन पर हमला करने के कोशिश करने वाले मुनव्वर फारूकी के फैंस थे. (Anurag Dobhal Mobbed Video) अनुराग ने खुलासा किया है कि उनका वो वायरल वीडियो उनके लेटेस्ट व्लॉग के दौरान का है. यूके राइड ने कहा कि- मैं यमुनानगर एक इवेंट के लिए जा रहा था. वो वीडियो उस ही दौरान का है. वीडियो में मुझे मेरे ही फैंस ने घेर लिया था.

अनुराग ने बताया कि उनका जो मीटअप था वो सोशल मु्द्दों और रोड सेफ्टी को लेकर था. वहां सभी राइडर्स के लिए एक गिवअवे भी था. इस बीच वहां फैंस आ गए थे और इवेंट से एक किलोमीटर है पूरे हाइवे को ब्लॉक कर दिया था.
- Advertisement -
मुनव्वर फारूकी के फैन पर लगा था हमले का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुराग एक कॉफी शॉप में बैठे थे. जहां दुकान के मालिक ने अनुराग को जोकर कह दिया था. खुद का मजाक उड़ने के बाद अनुराग ने मुनव्वर को लेकर कुछ गलत बातें कह दी थी, जिसके बाद कॉफी शॉप के मालिक जो मुनव्वर के फैन है उन्हें गुस्सा आ गया था और ऐसे में उन्होंने अनुराग की पिटाई कर दी थी. लेकिन अब अनुराग ने इस पर अपनी सफाई देते हुए इसे खारिज किया है.
