Ambedkar Nagar: अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत सतगुरु कबीर आश्रम बाबा भागीरथी दास समाधि बाबा के नाम जमीन फ्रॉड तरीके से एग्रीमेंट हो गया है। यह मामला नवसृजित नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर राजेशाहरयारपुर में समाधि बाबा की जमीन से जुड़ा है।
Ambedkar Nagar
जानकारी के अनुसार, जमीन को किसी ने फर्जी तरीके से अपने नाम कर लिया था। इसके बाद मामला कोर्ट में गया। कोर्ट में मामला चलते समय फिर तीसरे व्यक्ति ने जमीन को एग्रीमेंट कर दिया। (Ambedkar Nagar) चूंकि मठ की जमीन रोड से सटी हुई है और बेसकीमती है, इसलिए जमीन माफियाओं की नजर उस जमीन पर बनी हुई है।
बाबा निर्भय दास का कहना है कि “यह जमीन मठ की है और फर्जी तरीके से एग्रीमेंट किया गया है। (Ambedkar Nagar) हमने तहसील और जिला प्रशासन से गुहार लगाई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।”
- Advertisement -
उन्होंने कहा कि “हम न्याय के लिए लड़ते रहेंगे और जमीन को वापस मठ के नाम करवाएंगे।”
यह मामला गंभीर है और प्रशासन को इस पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। जमीन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और मठ की जमीन को वापस मठ के नाम करवाया जाना चाहिए।