Akshay Kumar: फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में एक्टर्स अक्सर मेकर्स पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हैं। कई बार काम करवाने के बाद प्रोड्यूसर पैसे देने में आनाकानी करने लगते हैं। इस तरह की परेशानी का सामना सिर्फ छोटे नहीं बल्कि कई सुपरस्टार्स भी कर चुके हैं। इनमें अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है। (Akshay Kumar) एक्टर ने हाल ही में पैसों को लेकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी का चौंकाने वाला खुलासा किया है।
Akshay Kumar: अक्षय को जब नहीं मिली पेमेंट
अक्षय कुमार अपनी मेहनत और अनुशासन के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों वो अपनी फिल्म सरफिरा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच यूट्यूब पर एंटरटेनमेंट की सरफिरी बातें के एक नए एपिसोड के दौरान एक्टर ने अपने करियर में पैसों को लेकर धोखा खाने के बारे में बताया। (Akshay Kumar) अक्षय कुमार ने कहा, “एक दो प्रोड्यूसर की पेमेंट नहीं आती है और ये सिर्फ धोखा होता है। उन्होंने अभी तक मेरा बकाया नहीं चुकाया है। उसके बाद मैं उनसे बात ही नहीं करता, चुप हो जाता हूं और साइड से निकल जाता हूं।”
फ्लॉप फिल्मों पर अक्षय ने तोड़ी चुप्पी
अक्षय कुमार ने एक अन्य इंटरव्यू में फिल्मों के फ्लॉप होने को लेकर बात की। 2024 में बड़े मियां छोटे मियां के बाद उनकी दूसरी फिल्म सिरफिरा भी खराब बिजनेस कर रही है। ऐसे में एक्टर ने फोर्ब्स इंडिया के साथ बातचीत में कहा, “हर फिल्म के पीछे बहुत सारा खून-पसीना और जुनून होता है। किसी भी फिल्म को असफल होते देखना दिल तोड़ने वाला होता है, लेकिन आपको सकारात्मक पहलू भी देखना सीखना होगा। हर असफलता आपको सफलता का मूल्य सिखाती है और इसके लिए आपकी भूख को और भी बढ़ाती है।”