ajab gajab story: कैलिफोर्निया की सबरीना हैंडरसन ने अपने 33 वर्षीय भाई शेन पैटरी के बच्चे को जन्म दिया है। सबरीना ने सरोगेसी के जरिए बच्चे को जन्म दिया है। सबरीना और शेन सगे भाई-बहन हैं। शेन गे हैं और उन्होंने 37 साल के एक पुरुष से शादी की है, जिनका नाम पॉल है। शेन और पॉल ने साल 2020 में ही पैरेंट्स बनने का सोचा था, लेकिन चूंकि दोनों एक ही जेंडर के थे इसलिए यह संभव नहीं था। ऐसे में सबरीना उनकी मदद के लिए आगे आईं और सगे भाई के बच्चे को नौ महीने अपनी कोख में पाला। लेकिन इस कहानी में एक और ट्विस्ट है.
डेलीस्टार के अनुसार, अमेरिका की सबरीना हैंडरसन अपने 33 वर्षीय भाई शेन पैटरी के बच्चे की सरोगेट मदर हैं. शेन गे हैं और उन्होंने 37 साल के एक पुरुष से ब्याह रचाया है, जिनका नाम पॉल है. (ajab gajab story) शेन और पॉल ने साल 2020 में ही पैरेंट्स बनने का सोचा था, लेकिन चूंकि दोनों एक ही जेंडर के थे इसलिए यह संभव नहीं था. ऐसे में सबरीना उनकी मदद के लिए आगे आईं और सगे भाई के बच्चे को नौ महीने अपनी कोख में पाला.
ajab gajab story: भाई को सौंपा बच्चा
महिला का कहना है कि शेन और पॉल अब एक परफेक्ट पैरेंट्स बन चुके हैं. (ajab gajab story) सरोगेसी के लिए महिला के एग्स का इस्तेमाल किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों ने उनसे कहा कि बायलॉजिकली यह बच्चा उनका ही है. हालांकि, सबरीना का कहना है कि उन्होंने बच्चा शेन को सौंप दिया है.
सरोगेसी
सरोगेसी एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें एक महिला किसी अन्य दंपति के लिए बच्चे को जन्म देती है। सरोगेट मदर बच्चे की जैविक मां नहीं होती है। सरोगेसी के लिए दो प्रकार की प्रक्रियाएं होती हैं
- Advertisement -
पारंपरिक सरोगेसी: इस प्रक्रिया में सरोगेट मदर के अंडे और शुक्राणु से बच्चे का निर्माण होता है।
गेस्ट सरोगेसी: इस प्रक्रिया में सरोगेट मदर के गर्भाशय में किसी अन्य महिला के अंडे और शुक्राणु से तैयार भ्रूण को स्थानांतरित किया जाता है।
सरोगेसी एक विवादास्पद विषय है। कुछ लोग मानते हैं कि यह एक महिला के शरीर पर अत्याचार है, जबकि अन्य लोग इसे एक महिला के अधिकारों का सम्मान करने का तरीका मानते हैं।