Pahalgam Attack: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर की परेशानी इन दिनों बढ़ी हुई है। शोएब अख्तर की परेशानी पहलगाम अटैक के बाद बढ़ गई है। (Pahalgam Attack) पहलगाम अटैक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते और हालात खराब हो हुआ।

Pahalgam Attack: शोएब अख्तर का यूट्यूब चैनल भारत में बैन
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार पूरी तरह से एक्शन मोड में है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर समेत कई पाकिस्तानी चैनलों के यूट्यूब चैनल भारत में बैन हुआ है। बता दें कि, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। (Pahalgam Attack) इस हमले के बाद से ही भारत सरकार एक्शन मोड में है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार ने कई बड़े कदम उठाते हुए कई निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर समेत कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भारत में बैन हो चुका है। इसमें पाकिस्तान मीडिया के कई यूट्यूब चैनल भी शामिल हैं। इसके अलावा भारतीय यूट्यूब यूजर्स के लिए आरजू काजमी और सैयद मुजम्मिल शाह जैसे पाकिस्तानी चैनलों तक पहुंत प्रतिबंध भी कर दी गई है।
भारत सरकार ने पहलगाम अटैक के बाद शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल को भारत में बैन कर दिया है। बता दें कि शोएब अख्तर का यूट्यूब चैनल (ShoaibAkhtar100mph) भारत में खूब पसंद किया जाता है। करोड़ों subscriber हैं। जिससे शोएब अख्तर को तगड़ी कमाई भी होती थी। लेकिन अब ये चैनल भारत में ओपन नहीं हो रहा है। चैनल पर क्लिक करने पर मैसेज आ रहा है कि ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के चलते सरकार के आदेश के तहत ये चैनल उपलब्ध नहीं है। बता दें कि, इससे शोएब अख्तर को तगड़ा झटका लगा है।