Pawan Singh Fans Video: भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह के फैंस की दीवानीयत देखते बनती है, जी हां! पवन सिंह की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और उनके फैंस ऐसे वैसे नहीं हैं, बल्कि पवन सिंह के पीछे इस कदर दीवाने हैं ही पॉवर स्टार कहें तो वे अपनी जान भी दे दें। (Pawan Singh Fans Video) पवन सिंह की एक झलक देखने के लिए फैंस टूट पड़ते हैं, 12 जनवरी की शाम पवन सिंह के फैंस के लिए बेहद खास रही, क्योंकि गोरखपुर इवेंट में पवन सिंह ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिया, पवन सिंह के साथ ही रवि किशन भी इंवेट में जान डालते नजर आए, लेकिन इसी इवेंट के दौरान पवन सिंह के फैंस का गजब का पागलपन देखने को मिला।
Pawan Singh Fans Video: पवन सिंह के फैंस ने पार की सारी हदें
पवन सिंह 12 जनवरी को गोरखपुर में थे, जहां उनका एक शानदार इवेंट हुआ, इस इंवेट में हजारों लोग शामिल हुए थे, जी हां! सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हो रहें हैं, जिसमें आप देख सकते हैं कि दूर दूर तक लोग नजर आ रहें हैं, वे सभी पवन सिंह की एक झलक देखने के लिए बेताब थे, पवन सिंह ने इवेंट में धमाकेदार गाना गाया, साथ ही अपने ठुमके से भी समां बांध दिया। (Pawan Singh Fans Video) वहीं अब सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पवन सिंह के एक फैन ने सारी हदें पार कर दी।
Also Read –Balrampur News: बलरामपुर में सड़क भ्रष्टाचार की पोल, वायरल वीडियो में हाथ से उखड़ती दिखी नई सड़क
- Advertisement -
पवन सिंह का जो वीडियो सुर्खियों में आया है, उसमें आप देख सकते हैं कि पॉवर स्टार अपनी कार के सनरुफ से वहां मौजूद फैंस का अभिनंदन कर रहें हैं, पवन सिंह की कार के पीछे भी कुछ गाड़ियां हैं, पूरा रोड उनके फैंस से भरा हुआ है, बिल्कुल भी जगह नहीं है, फैंस खूब चिल्ला रहे हैं, इसी बीच भीड़ में से एक फैन पवन सिंह की कार के ऊपर चढ़ गया और उन्हें माला पहनाया, साथ ही गले लगाकर कार से नीचे उतरने लगा, तभी यह नजारा देख उनकी सिक्योरिटी ने तुरंत एक्शन लिया और इस फैन को नीचे उतारा। (Pawan Singh Fans Video) वहीं फैन की इस हरकत को देख पवन सिंह भी शॉक्ड थे, वे पलटकर उसी फैन को देख रहे थे। सोशल मीडिया पर वीडियो ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, यहां देखें वीडियो –
