O Romeo Movie: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर के फैंस लंबे समय से बड़े पर्दे पर उनकी वापसी का इंतजार कर रहें हैं, और अब फैंस का इंतजार लगभग खत्म होने वाला है, क्योंकि शाहिद कपूर(Shahid Kapoor) की मच अवेटेड फिल्म O Romeo का पहला धमाकेदार पोस्टर मेकर्स ने जारी कर दिया है। (O Romeo Movie) पोस्टर में शाहरुख खान का किलर लुक देखने को मिल रहा है, पोस्टर रिवील करने के साथ ही मेकर्स ने रिलीज डेट (O Romeo Release Date) भी अनाउंस कर दी है, आइए जानते हैं।
O Romeo Movie: ओ रोमियो का फर्स्ट पोस्टर जारी
शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म O Romeo को मिल लंबे समय से चर्चा में बनें हुए हैं और अब आज मेकर्स ने फिल्म से उनका लुक जारी कर ही दिया है, जिसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। शाहिद कपूर ने खुद ही पोस्टर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया, इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “रोमियो ओ रोमियो…कल एक और झलक रिलीज होगी।” यानी कि मेकर्स ने आज सिर्फ पोस्टर जारी किया है और अब अगला सरप्राइज़ दर्शकों को कल मिलने वाला है।
Also Read –Kantara 2 Oscar 2026: ग्लोबल मंच पर होम्बले फ़िल्म्स की बड़ी कामयाबी, ऑस्कर जनरल लिस्ट में एंट्री
फिलहाल शाहिद कपूर के सामने आए पोस्टर के बारे में बताएं तो वे एक विलेन की तरह हंसते दिख रहें हैं, उनका हाथ और मुंह खून से पूरी तरह लतपथ है, शाहिद का ऐसा किलर लुक देख फैंस एक्साइटेड हो गए हैं और अब उनसे कल का इंतजार नहीं हो रहा है, क्योंकि कल ओ रोमियो का टीजर आने वाला है।
- Advertisement -
Also Read –UP News: मिशन शक्ति फेज 0.5 के अंतर्गत ग्राम कंठीपुर में कम्बल वितरण एवं जन-जागरूकता चौपाल का आयोजन
कब रिलीज होगी ओ रोमियो
शाहिद कपूर की ओ रोमियो में उनके साथ तृप्ति डिमरी नजर आने वालीं हैं, पहली बार शाहिद जी और तृप्ति डिमरी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को देखने को मिलने वाली है। (O Romeo Movie) शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी के अलावा इस फिल्म में नाना पाटेकर, तमन्ना भाटिया, विक्रांत मैसी, दिशा पाटनी फरीदा जलाल, अविनाश तिवारी जैसे बेहतरीन कलाकार हैं। इस फिल्म को विशाल भारद्वाज ने निर्देशित किया है, फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
