Bilal Bin Saqib Resignation: पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर के सीडीएफ बनाने के ऑफिशियल ऐलान पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इसके पीछे एक वजह यह आ रही है कि नवाज शरीफ और आसिफ अली जरदारी आसिम मुनीर के सीडीएफ बनाये जाने का विरोध कर रहे हैं। इसी विरोध के चलते पांच दिन बाद भी पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर की ताजपोशी को लेकर नोटिफिकेशन जारी नहीं हो सका है। (Bilal Bin Saqib Resignation) इसी बीच आसिम मुनीर के बेहद करीबी माने जाने वाले बिलाल बिन साकिब ने पाकिस्तान प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से अचानक इस्तीफा दे दिया है।
मुनीर के करीबी बिलाल पाकिस्तान पीएमओ में विशेष सहायक पद पर तैनात थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मई 2025 में बिलाल को पीएमओ दफ्तर से जोड़ा गया था। (Bilal Bin Saqib Resignation) बिलाल बिन साकिब को विशेष सहायक पद के साथ ही मंत्री पद का भी दर्जा दिया गया था। लेकिन अब बिलाल के पीएमओ से इस्तीफा देने के बाद सियासत में कोहराम मचा हुआ है। सवाल यह उठ रहा है कि आखिर पाकिस्तान की सियासत में इस समय चल क्या रहा है?
Bilal Bin Saqib Resignation: आसिम मुनीर का करीबी है बिलाल
क्रिप्टो करेंसी के जानकार बिलाल बिन साकिब को पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर का करीबी माना जाता है। मई 2025 में मुनीर के कहने पर ही प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बिलाल को पीएमओ से अटैच किया था। क्रिप्टो मामले में बिलाल को सलाह देने के लिए नियुक्त किया गया था। लेकिन छह महीने बाद ही बिलाल ने पीएमओ से खुद को अलग करने का निर्णय ले लिया है। (Bilal Bin Saqib Resignation) ऐसे समय पर बिलाल ने पीएमओ से इस्तीफा दिया है, जब आर्मी चीफ आसिम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बीच अंदरुनी तनातनी की खबरें पाकिस्तान के सियासी गलियारों में तैर रही हैं। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ऐसे समय पर पाकिस्तान से बाहर चले गए। जब आसिम मुनीर की नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी किया जाना था।
- Advertisement -
Also Read –Donald Trump: युद्ध का ऐलान! वेनेजुएला की सीमा पर अमेरिकी सेना तैयार, किसी भी वक्त हो सकता है हमला
कौन हैं बिलाल बिन साकिब?
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जन्म बिलाल बिन साकिब ने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स से पढ़ाई की। इसके बाद साकिब बिजनेस करने लगे। 34 साल की आयु में साकिब ने पाकिस्तान में “वन मिलियन मील्स” नाम से एक पहल की शुरुआत की। (Bilal Bin Saqib Resignation) इसी के जरिए साकिब ने पाकिस्तानी आर्मी में अपनी पैठ बनाई। साकिब इसके बाद ब्लॉकचेन और क्रिप्टो करेंसी के काम से भी जुट गए। इसके बाद बिलाल बिन साकिब को पीएमओ से जोड़ा गया था।
पाकिस्तान में सब कुछ ठीक?
29 नवंबर 2025 को आर्मी चीफ आसिम मुनीर का कार्यकाल समाप्त हो गया। इसके बाद उन्हें सीडीएफ बनाए जाने का नोटिफिकेशन जारी किया जाना था, लेकिन इससे पहले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पाकिस्तान से बाहर चले गये। चर्चा यह तेज हो गयी है कि शहबाज शरीफ आसिम मुनीर को लेकर लंदन में रह रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से सलाह लेने के लिए गए हैं। पाकिस्तान में अब आगे क्या होगा। यह तो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की वापसी के बाद ही तय हो सकेगा।
