Yeh Kaali Kaali Ankhein 2 Teaser: साल 2022 में रिलीज हुई वेब सीरीज “ये काली काली आंखें” ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी। ताहिर राज भसीन, आंचल सिंह, सूर्या शर्मा और श्वेता त्रिपाठी अभिनीत इस थ्रिलर सीरीज को नेटफ्लिक्स पर खूब पसंद किया गया था। हाल ही में “ये काली काली आंखें 2” का टीजर रिलीज हुआ है, जिसके बाद दर्शकों में इस सीरीज को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।
सीरीज के मुख्य अभिनेता ताहिर राज भसीन भी इस टीजर को लेकर काफी उत्साहित हैं। (Yeh Kaali Kaali Ankhein 2 Teaser) उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “जब मैंने पहली बार ‘ये काली काली आंखें’ का टीजर देखा था, तो मुझे भी वही उत्साह महसूस हुआ था जो आज दर्शकों में देखने को मिल रहा है। यह सीरीज मेरे लिए बहुत खास है और मुझे खुशी है कि दर्शकों ने इसे इतना प्यार दिया।”

Yeh Kaali Kaali Ankhein 2 Teaser: ताहिर राज भसीन हैं ‘ये काली काली आंखे 2’ के लिए एक्साइटेड
ताहिर ने आगे बताया कि “ये काली काली आंखें 2” में दर्शकों को पहले सीजन से भी ज्यादा रोमांच और रहस्य देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा, “इस बार कहानी और भी पेचीदा होगी और दर्शकों को हर एपिसोड के साथ नए ट्विस्ट का सामना करना पड़ेगा।”

टीजर में ताहिर के किरदार विक्रांत को एक बार फिर खतरों से घिरा हुआ दिखाया गया है। (Yeh Kaali Kaali Ankhein 2 Teaser) वहीं श्वेता त्रिपाठी का किरदार भी इस बार पहले से ज्यादा मजबूत और दमदार नजर आ रहा है। दर्शकों को इस सीरीज में विक्रांत और श्वेता के बीच रोमांस का भी तड़का देखने को मिलेगा।
- Advertisement -
“ये काली काली आंखें 2” जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। (Yeh Kaali Kaali Ankhein 2 Teaser) दर्शकों को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है।