Winter News: उत्तर भारत में घने कोहरे ने दस्तक दे दी है। इससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम है।
कोहरे के चलते देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। Winter News: इनमें से कुछ ट्रेनें 4 से 5 घंटे तक लेट हैं।
Winter News: कोहरे की चपेट में उत्तर भारत
भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों की देरी की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है। Winter News: रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी ट्रेनों की स्थिति की जानकारी लेने के लिए रेलवे की वेबसाइट या मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करें।
- Advertisement -
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली और आसपास के इलाकों में 7 जनवरी तक कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा। इससे यातायात और अन्य गतिविधियों पर असर पड़ सकता है।
Winter News: 26 ट्रेनें लेट
कोहरे से बचाव के लिए रेलवे ने ट्रेनों में विशेष इंतजाम किए हैं। ट्रेनों में फॉग लाइट, वॉशर और सनस्क्रीन लगाए गए हैं। Winter News: साथ ही, ट्रेनों को धीमी गति से चलाया जा रहा है।
रेलवे ने यात्रियों से भी अपील की है कि वे कोहरे के दौरान यात्रा के दौरान सावधानी बरतें। उन्होंने कहा है कि यात्री ट्रेनों में सीट पर बैठे रहें और यात्रा के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल न करें।