War 2 Movie: बॉलीवुड गलियारों में यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म War 2 जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है, इस फिल्म का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं, कुछ दर्शकों ने तो अभी से ही उल्टी गिनती गिनना भी शुरू कर दिया है। War 2 मूवी को लेकर दर्शक इतने अधिक एक्साइटेड क्यों हैं, इसके बारे में बताएं तो दरअसल इसकी मुख्य वजह स्टार कास्ट है। जी हां! इस फिल्म में धांसू एक्टर्स नजर आएंगे, जैसे कि Hrithik Roshan, जूनियर NTR और कियारा आडवाणी। वहीं आज मेकर्स ने फिल्म के कई दमदार पोस्टर जारी किए हैं, जिसे देख दर्शक इंप्रेस हो चुके हैं, आइए दिखाते हैं।

War 2 Movie: वॉर 2 मूवी का नया पोस्टर
वॉर 2 मूवी का नया पोस्टर आज मेकर्स ने रिवील कर दिया है, जो पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गया है। यह पोस्टर कियारा आडवाणी का है, जिसमें उनका दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है। (War 2 Movie) कियारा आडवाणी ने खुद War 2 मूवी के पोस्टर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है, इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “वॉर में की रिलीज में अभी 50 दिन। काउंट डाउन शुरू…हिंदी, तमिल, तेलुगु में 14 अगस्त को रिलीज हो रही है।”
कियारा आडवाणी द्वारा शेयर किए गए पोस्टर की बात करें तो एक्ट्रेस ब्लैक कलर की ड्रेस में एक्शन अवतार में नजर आ रहीं हैं, कियारा आडवाणी का दमदार अंदाज देखते बन रहा है। (War 2 Movie) कियारा आडवाणी के फैंस उनके लुक की तारीफ करते नहीं थक रहें हैं। कमेंट बॉक्स में तारीफों की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, “कियारा का एक्शन अवतार…वह मजा आएगा।” दूसरे ने लिखा, “द बॉस लेडी ऑन फायर।” इसी तरह कमेंट बॉक्स में फायर और दिल वाला इमोजी देखने को मिल रहा है।
https://www.instagram.com/p/DLWjubUyGeK/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
- Advertisement -
Also Read –Rajnath Singh does not sign SCO joint statement: आतंकवाद पर भारत सख्त! राजनाथ सिंह ने SCO के साझा बयान पर नहीं किए हस्ताक्षर
बताते चलें कि सिर्फ कियारा आडवाणी का ही नहीं, बल्कि Hrithik Roshan और जूनियर NTR का भी धांसू लुक पोस्टर सामने आया है, जिसमें उनका अंदाज देखते बन रहा है। यहां देखें –
Also Read –India China Relation: भारत- चीन के बीच मिट जाएगी कड़वाहट! SCO बैठक में राजनाथ सिंह ने दिया दोस्ती का संदेश या दो-टूक चेतावनी?
कब रिलीज होगी वॉर 2
ऋतिक रोशन, जूनियर NTR और कियारा आडवाणी की फिल्म वॉर 2 का टीजर रिलीज हो गया है, टीजर को बहुत ही जबरदस्त रिस्पांस मिला था, खासतौर पर कियारा आडवाणी के बिकिनी लुक ने दर्शकों के होश उड़ा दिए थे। (War 2 Movie) बताते चलें कि इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है, यशराज फिल्म्स के बैनर तले फिल्म बनाई गई है, ये 14 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में तहलका मचाने के लिए तैयार है।