Virat Kohli: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा फैंस के दिलों पर राज करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। अक्सर ये कपल सुर्खियां बटोरते हुए नजर आता है। हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता। फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली के बल्ले से एक आतिशी पारी निकली थी।
वहीं, चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम बारबाडोस में आए चक्रवात की वजह से फंसी हुई थी। (Virat Kohli) इस बीच किंग कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी वाइफ अनुष्का के साथ वीडियो कॉल पर बात कर बारबाडोस का दृश्य दिखा रहे हैं।
दरअसल, वायरल वीडियो में विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा को बारबाडोस में आए तूफान का नजारा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। किंग कोहली का ये वीडियो देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि भारत के टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया बारबाडोस में आए तूफान की वजह से वहीं फंस गई थी। (Virat Kohli) हालांकि, बुधवार को भारत के लिए टीम रवाना हो चुकी है।
- Advertisement -
Virat Kohli: विराट कोहली ने टी20 से लिया संन्यास
भारतीय टीम के टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद स्टार बैटर विराट कोहली ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया। उन्होंने कहा कि वह टी20फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं। (Virat Kohli) अब कोहली सिर्फ वनडे और टेस्ट क्रिकेट में ही खेलते हुए नजर आएंगे। विराट के बाद रोहित शर्मा ने भी टी20 से विदाई ली। रोहित ही नहीं, रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले ली है। अगर बात करें विराट कोहली के टी20 करियर की तो उन्होंने भारत के लिए 125 टी20 में 137 के स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए हैं।