Vijay Deverakonda Relationship: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘द फैमिली स्टार’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ और रश्मिका मंदाना संग रिश्ते को लेकर बात की है.

विजय और रश्मिका का नाम काफी समय से एक साथ जोड़ा जा रहा है. दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है, और सोशल मीडिया पर भी उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. हाल ही में, एक्टर ने रश्मिका संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है.
Vijay Deverakonda Relationship: किसके साथ रिलेशनशिप में हैं वियज देवरकोंडा
हाल ही में विजय देवरोकोंडा ने गलाटा प्लस को एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में होस्ट ने एक्टर से सवाल किया की ‘क्या विजय का रिलेशनशिप में हैं’? (Vijay Deverakonda Relationship) इसका जवाब देने के लिए एक्टर ने थोड़ा पॉज लिया और फिर कहा कि- हां मैं अपने पेरेंटस् के साथ, अपने भाई के साथ, आपके साथ रिलेशनशिप मे हूं और हम सब रिलेशनशिप में है.

रश्मिका ने विजय को कहा था डार्लिंग
फिलहाल तो विजय ने अपने इस सवाल का जवाब गोलमोल घुमा दिया है. (Vijay Deverakonda Relationship) लेकिन हाल ही में विजय को लेकर रश्मिका ने एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा था कि- मैं अपने डार्लिंग्स को शुभकामनाएं देती हूं. इसके साथ रश्मिका ने डायरेक्टर पारस उरम पटेल और विजय को मेंशन भी किया था. इसके जवाब में विजय ने लिखा था- क्यूटेस्ट.
- Advertisement -

कब रिलीज होगी विजय-मृणाल की फिल्म
बता दें कि विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म ‘द फैमिली स्टार’ में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को डायरेक्टर परासुरम पटेल डायरेक्टर कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर 28 मार्च को रिलीज हुआ है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं अब फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. फिल्म में विजय और मृणाल के अलावा दिव्यांशा कौशिक, अजय घोष भी नजर आएंगे. ये फिल्म 5 अप्रैल तमिल, तेलुगू और हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.