US Iran Tensions: ईरान को लेकर अमेरिका का रुख लगातार सख्त होता जा रहा है और हालात लगभग युद्ध जैसे नजर आने लगे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर ईरान पर आक्रामक तेवर दिखाते दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक आपातकालीन सुरक्षा अलर्ट जारी करते हुए सभी अमेरिकी नागरिकों को तत्काल ईरान छोड़ने का निर्देश दिया है। यह चेतावनी ईरान में बीते दो हफ्तों से जारी व्यापक विरोध प्रदर्शनों और सुरक्षा बलों की कठोर कार्रवाई के बाद आई है। (US Iran Tensions) रिपोर्ट्स के मुताबिक इन प्रदर्शनों के दौरान अब तक 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों लोगों को हिरासत में लिया गया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए अमेरिका ने अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई है।
Also Read –Balrampur News: बलरामपुर में सड़क भ्रष्टाचार की पोल, वायरल वीडियो में हाथ से उखड़ती दिखी नई सड़क
अमेरिकी प्रशासन ने विशेष रूप से दोहरी नागरिकता रखने वाले अमेरिकी-ईरानी नागरिकों को सतर्क किया है। अमेरिका का कहना है कि ईरान दोहरी नागरिकता को मान्यता नहीं देता और ऐसे लोगों को पूरी तरह ईरानी नागरिक मानकर सख्त कानूनों के तहत गिरफ्तार किया जा सकता है। (US Iran Tensions) अमेरिकी पासपोर्ट या अमेरिका से संबंध रखने का कोई भी संकेत गिरफ्तारी, पूछताछ और प्रताड़ना का कारण बन सकता है। चूंकि ईरान में अमेरिका का कोई दूतावास नहीं है, इसलिए संकट में फंसे नागरिकों को कांसुलर सहायता मिलना लगभग असंभव बताया गया है।
US Iran Tensions: ईरानी सरकार ने इंटरनेट-मोबाइल नेटवर्क पर लगा दी रोक
- Advertisement -
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ईरानी सरकार ने देशभर में इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क पर रोक लगा दी है, जिससे संचार व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है। मानवाधिकार संगठनों का आरोप है कि यह कदम सुरक्षा बलों की कार्रवाई और मानवाधिकार उल्लंघनों को छिपाने के उद्देश्य से उठाया गया है। (US Iran Tensions) अशांति के चलते कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने ईरान के लिए उड़ानें रद्द या सीमित कर दी हैं। लुफ्थांसा, एमिरेट्स, टर्किश एयरलाइंस और कतर एयरवेज जैसी प्रमुख कंपनियों ने 16 जनवरी तक अपनी सेवाएं रोक दी हैं।
इसके चलते तेहरान का इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लगभग अलग-थलग पड़ गया है। अमेरिका ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि यदि संभव हो तो वे सड़क मार्ग से आर्मेनिया या तुर्किये के जरिए ईरान से बाहर निकलें। (US Iran Tensions) वहीं व्हाइट हाउस ने संकेत दिया है कि यदि हालात और बिगड़े तथा ईरान ने तय ‘रेड लाइन’ पार की, तो अमेरिका सैन्य विकल्पों पर भी विचार कर सकता है।
