US donald Trump: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को अपनी सरकार में एक और अहम पद पर नियुक्ति कर दी। ट्रंप ने पश्चिम एशिया मामलों का वरिष्ठ सलाहकार मसद बौलोस को नियुक्त किया है। गौरतलब है कि मसद बौलोस ट्रंप के समधी हैं और ट्रंप की छोटी बेटी टिफनी के ससुर हैं। (US donald Trump) इससे पहले शनिवार को ट्रंप ने अपनी बड़ी बेटी इवांका ट्रंप के ससुस चार्ल्स कुशनर को फ्रांस में अमेरिका का राजदूत नियुक्त किया था।
US donald Trump: ट्रंप बोले- पश्चिम एशिया में शांति लेकर आएंगे
मसद बौलोस लेबनानी मूल के अरबपति व्यापारी हैं। (US donald Trump) ट्रंप ने मसद की नियुक्ति का एलान करते हुए उन्हें एक कुशल वकील और अंतरराष्ट्रीय अनुभव वाला सम्मानित कारोबारी बताया। ट्रंप ने कहा कि अरब अमेरिकी समुदाय के साथ रिपब्लिकन पार्टी के साथ जोड़ने में मसद बौलोस की अहम भूमिका रही।
ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि मसद बौलोस अरब और मध्य पूर्वी मामलों (पश्चिम एशिया) पर राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में काम करेंगे। (US donald Trump) मसद एक कुशल वकील और व्यापार जगत में एक बहुत सम्मानित नेता हैं, जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य का व्यापक अनुभव है। वे लंबे समय से रिपब्लिकन और कंजर्वेटिव मूल्यों के समर्थक रहे हैं, मेरे अभियान में उनकी अहम भूमिका रही और उन्होंने अरब अमेरिकी समुदाय के साथ जबरदस्त नए गठबंधन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मसद एक डीलमेकर हैं और पश्चिम एशिया में शांति के एक अटूट समर्थक हैं। वे संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके हितों के लिए एक मजबूत समर्थक होंगे, और मुझे उन्हें अपनी टीम में शामिल करते हुए खुशी हो रही है।’
बेटे माइकल ने ट्रंप की छोटी बेटी टिफनी से की है शादी
मसद बौलोस, माइकल बौलोस के पिता हैं, जिन्होंने साल 2022 में ट्रंप की सबसे छोटी बेटी टिफनी ट्रंप से शादी की थी। मसद बौलोस एक अरबपति उद्योगपति हैं, जो बौलोस एंटरप्राइजेज के मालिक हैं। मिशिगन में अरब अमेरिकी समुदाय के लोगों को ट्रंप के चुनाव अभियान से जोड़ने में मसद की अहम भूमिका थी। पश्चिम एशिया में अभी जिस तरह के हालात हैं और इस्राइल, हमास और हिजबुल्ला के बीच संघर्ष चल रहा है, उसे देखते हुए मसद बौलोस को अहम जिम्मेदारी दी गई है।
- Advertisement -
बड़ी बेटी के ससुर को भी दी है अहम जिम्मेदारी
डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले अपनी बड़ी बेटी इवांका ट्रंप के ससुर चार्ल्स कुशनर को फ्रांस में अमेरिका का राजदूत नियुक्त किया है। ट्रंप सरकार के पहले कार्यकाल में बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनर ने भी अहम जिम्मेदारियां संभालीं थी, लेकिन दूसरे कार्यकाल में इन दोनों के ही सरकार में शामिल होने की उम्मीद नहीं हैं।