US China Tension: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी। वहीं, अमेरिका के रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने मलेशिया में चीनी रक्षा मंत्री एडमिरल डोंग जन के साथ बैठक की। (US China Tension) दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने पर चर्चा की। हालांकि, पीट हेगसेथ का कहना है कि अमेरिका और चीन के रिश्ते कभी भी पूरी तरह से सुधर नहीं सकते।
चीनी रक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद पीट हेगसेथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से भी बातचीत की है और चीन के साथ हमारे रिश्ते बेहतर नहीं हो सकते।
पीट हेगसेथ ने लिखा, “मैंने अभी राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और हमारा मानना है कि अमेरिका और चीन के रिश्ते कभी सुधर नहीं सकते।”
- Advertisement -
उन्होंने आगे कहा, “दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति ट्रंप और शी जिनपिंग की ऐतिहासिक मुलाकात के बाद मेरी भी मलेशिया में चीनी रक्षा मंत्री एडमिरल डोंग जन के साथ बैठक शानदार रही। पिछली रात भी हमारी बातचीत हुई थी।”
चीनी रक्षा मंत्री के साथ बैठक पर उन्होंने कहा, “दोनों देश शांति, स्थिरता और अच्छे संबंधों के समर्थक हैं। (US China Tension) यही दोनों महान और शक्तिशाली देशों के लिए सबसे बेहतर रास्ता है। जैसा राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, उनकी G-2 मीटिंग अमेरिका और चीन के लिए लंबे समय तक शांति और सफलता सुनिश्चित करेगी।”
US China Tension: ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात
यह बयान ऐसे समय में आया है जब पिछले रविवार को डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात हुई थी। ट्रंप ने कहा था, “राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मेरी G-2 मीटिंग दोनों देशों के लिए शानदार होगी और इससे लंबे समय तक शांति बनी रहेगी।”
