
UP T20 League 2025: यूपी टी-20 लीग का लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजन चल रहा है। मंगलवार को दिन का दूसरा मैच लखनऊ फाल्कंस व मेरठ मावेरिक्स के बीच मैच खेला गया। उसमें लखनऊ ने 5 विकेट से मेरठ को मात दी। वहीं दिन के पहले मैच में काशी रुद्रास ने कानपुर सुपर स्टार्स को 24 रन से हराया था। (UP T20 League 2025) यूपी टी20 लीग 2025 का पहला शतक कानपुर के आदर्श सिंह ने 59 गेंद में लगाया।
UP T20 League 2025: कानपुर के आदर्श सिंह का शतक
इकाना स्टेडियम में मंगलवार शाम 7:30 बजे से लखनऊ और मेरठ के बीच मैच खेला गया। उसमें मेरठ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट होकर 150 रन बनाएं। टीम के लिए सात्विक चिकारा ने सबसे ज्यादा 24 गेंद में 32 रन बनाएं। (UP T20 League 2025) उसके अलावा माधव कौशिक 25 रन और कप्तान रिंकू सिंह ने 23 रन की पारी खेली। जबकि लखनऊ के लिए विपराज निगम ने 4 ओवर में 21 रन लेकर 2 विकेट लिए। पर्व सिंह ने 2 और करन चौधरी ने 1 विकेट लिया।
Also Read –Dhanashree Verma On Divorce: धनश्री वर्मा ने खोले सारे राज, कहा- तलाक के दिन पड़ा था पछताना
लखनऊ ने 5 विकेट से जीता मैच
उसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने 18.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 151 बनाएं। लखनऊ टीम के लिए सबसे ज्यादा आराध्य यादव ने 51 गेंद में 62 रन की पारी खेली। जबकि मोहम्मद सैफ ने 33 गेंद में 55 रन की पारी खेली। (UP T20 League 2025) इस प्रकार मैच को 5 विकेट से जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच लखनऊ के आराध्य यादव को दिया गया। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाएं थे। यह लखनऊ टीम की सीजन की पहली जीत थी। पिछले मैच में नोएडा के सामने हार का सामना करना पड़ा था।
Also Read –Pawan Singh Bollywood Song: पवन सिंह को इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से हुआ इश्क, कहा – प्यार में हैं हम
काशी ने कानपुर को 24 रन से हराया
मंगलवार को दिन के पहले मैच में काशी रुद्रास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 201 रन बनाएं। उसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर सुपर स्टार्स 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 177 रन ही बना पाई। इस प्रकार मैच को काशी ने 24 रन से जीत लिया। कानपुर के आदर्श सिंह ने 59 गेंद में नाबाद 100 रन ठोक दिए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाएं। इस मैच में काशी के अभिषेक गोस्वामी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अभिषेक ने 52 गेंदों पर 84 रन बनाए थे।