UP News: मंगलवार सुबह 11 बजे एसडीएम सदर कृति राज (आईएएस) ने दीदामई स्थित शकीला नईम स्वास्थ्य केंद्र का गोपनीय निरीक्षण किया। उन्होंने अपनी गाड़ी को अस्पताल से काफी दूर छोड़ दिया था और घूंघट में मरीज बनकर पहुंची थीं।
एसडीएम ने अस्पताल परिसर में घूमकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों से उनकी सुविधाओं के बारे में पूछा और डॉक्टरों और नर्सों से उनकी ड्यूटी के बारे में जानकारी ली। (UP News) उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता, और मरीजों के इलाज की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।
एसडीएम ने पाया कि अस्पताल में कुछ कमियां थीं। उन्होंने अस्पताल के प्रभारी को निर्देश दिए कि वे कमियों को जल्द से जल्द दूर करें। (UP News) उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएं।
एसडीएम के गोपनीय निरीक्षण से अस्पताल के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया।
- Advertisement -
“मैंने अस्पताल का गोपनीय निरीक्षण किया ताकि मैं वास्तविक स्थिति का पता लगा सकूं। मैंने पाया कि अस्पताल में कुछ कमियां हैं। मैंने अस्पताल के प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि वे कमियों को जल्द से जल्द दूर करें।”
UP News: कर्मचारियों के उड़ गए होश
बाद में घूंघट हटाकर निरीक्षण किया तो चिकित्सा और कर्मचारियों के होश उड़ गए। अस्पताल में निरीक्षण के दौरान ओआरएस की पैकेट, कुत्ते काटने के इंजेक्शन और स्टोर में रखी 50 प्रतिशत से अधिक दवाएं एक्सपायर मिलीं। कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थिति रजिस्टर में साइन करके नदारत थे।
बेड पर मिली धूल
एसडीएम ने बताया कि कर्मचारियों द्वारा लोगों को खड़े करके इंजेक्शन लगाये जा रहे थे। बेड पर काफी धूल जमा थी। डिलीवरी रूम और शौचालय में काफी गंदगी पाई गई। चिकित्सकों में सेवाभाव का अभाव दिखा। कार्रवाई के लिए निरीक्षण रिपोर्ट डीएम को भेजी जा रही है।