UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश स्थित अमरोहा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा की. इस दौरान पीएम मोदी ने क्रिकेट शामी का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि अमरोहा केवल ढोलक ही नहीं, देश का डंका भी बजाता है. क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाई मोहम्मद शामी ने जो कमाल किया, वो पूरी दुनिया ने देखा है. खेलो में शानदार प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार ने उन्हें अर्जुन अवार्ड दिया है और योगी जी की सरकार यहां के युवाओं के लिए स्टेडियम भी बनवा रही है.
मोदी ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है. इस चुनाव में आप का एक एक वोट भारत के भाग्य को सुनिश्चित करने वाला है. भाजपा गांव, गरीब के लिए बड़े विजन और बड़े लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रही है. (UP Lok Sabha Election 2024) लेकिन INDI गठबंधन के लोगों की सारी शक्ति गांव, देहात को पिछड़ा बनाने में लगती है. इस मानसिकता का सबसे बड़ा नुकसान अमरोहा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे क्षेत्रों को उठाना पड़ा है.
UP Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने कहा- यूपी को आगे लेकर जाना है…
पीएम ने कहा कि भाजपा सरकार की पीएम विश्वकर्मा योजना और मुद्रा योजना का लाभ भी यहां के साथियों को हो रहा है. (UP Lok Sabha Election 2024) मोदी सरकार के पिछले 10 वर्षों में जो हुआ है, वो तो अभी केवल एक ट्रेलर है. अभी तो हमे UP और देश को बहुत आगे लेकर जाना है.
दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमरोहा की जनसभा में कहा, ‘पाकिस्तान की आबादी मुश्किल से 23-24 करोड़ की है, 1947 में विभाजन के बाद बना पाकिस्तान का भू-भाग भी ज्यादा था आबादी भी कम थी. आज वहां भूख के लाले पड़ रहे हैं. ये हमारे सामने उदाहरण है कि एक तरफ बदहाल पाकिस्तान और दूसरी तरफ 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन की सुविधा का सौगात. देश के अंदर एक नए भारत की तस्वीर को हम सबके सामने प्रस्तुत किया जाता है.’