
Uorfi Javed: सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर उर्फी जावेद द ट्रेटर्स शो जीत चुकीं हैं, इस रियलिटी शो को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे थे, और हाल ही में शो का फिनाले हुआ, जिसमें उर्फी जावेद और निकिता लूथर के सिर विनर का ताज सजा। (Uorfi Javed) उर्फी जावेद के शो जीत जाने से बहुत ही दर्शक उन्हें गालियां भी दे रहें हैं, जी हां! सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद ने अपने इनबॉक्स के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिसमें यूजर्स ने उनके लिए बेहद भद्दे-भद्दे कमेंट्स किए हैं। वहीं अब उर्फी जावेद ने बताया कि द ट्रेटर्स शो जीतने के बाद मिली प्राइज मनी का उन्होंने क्या किया।
Also Read –Bihar Politics: ‘एक्टर हैं, उनकी कोई विचारधारा नहीं, ऊल-जुलूल बयान देने में माहिर…’ तेजस्वी ने चिराग पासवान पर कसा तंज
Uorfi Javed: उर्फी जावेद ने खरीदे 10 आईफोन
उर्फी जावेद आए दिन हेडलाइंस में अपनी जगह बना लेती हैं, कभी अपने आउटफिट को लेकर तो कभी अपने विवादों की वजह से। (Uorfi Javed) उर्फी मनोरंजन जगत की एक ऐसी पर्सनैलिटी हैं, जो किसी से भी पंगा लेने में जरा भी पीछे नहीं रहतीं, वहीं अब उर्फी जावेद ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने द ट्रेटर्स शो से मिली प्राइज मनी का क्या किया।
Also Read –China supports Russia: यूक्रेन में रूस की हार, चीन के लिए कयामत! रूस हार गया तो बीजिंग की लग जाएगी लंका
उर्फी जावेद का लेटेस्ट इंटरव्यू वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे द ट्रेटर्स शो जीतने पर मिली प्राइज को के बारे में बताते हुए कह रहीं हैं, “मैंने जब ये शो जीता तो प्राइज मनी से मैंने 10 आईफोन ले लिया था, मैंने कुछ लोगों को iPhone गिफ्ट किया, घरवालों को, मेरे साथ जो काम करते हैं और मेरे स्टाफ के लोगों को, मेरी पूरी फैमिली भी इतनी बड़ी है, मेरी मम्मी, मेरी बहनें… मैंने सबको iPhone गिफ्ट गया था, मतलब सबको…मेरा करीब 10 लाख रुपए iPhone लेने में चला गया था। मैंने iPhone की बारिश कर दी थी लोगों के ऊपर। थोड़े दिन बाद मुझे लगा…अब तो पैसा ही पैसा आएगा…. फिर मुझे 6 महीने कोई काम नहीं मिला, उस दौरान मुझे लगा कि ये मैंने क्या कर दिया।” उर्फी जावेद के इस वीडियो पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहें हैं, फैंस उर्फ़ी के इस कदम के लिए उनकी तारीफ कर रहें हैं।