Bulbbul
‘बैड न्यूज’ से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी फिल्मों से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह छाई हुई हैं। (Bulbbul) ‘एनिमल’ में जोया का किरदार निभाकर दर्शकों द्वारा ‘नेशनल क्रश’ का टाइटल पाने के बाद अभिनेत्री का करियर सातवें आसमान पर है। हालांकि, तृप्ति के करियर को पंख ‘बुलबुल’ से मिला था। हालांकि, बहुत से लोग नहीं जानते कि वह ‘बुलबुल’ के लिए पहली पसंद नहीं थीं, बल्कि कोई और था।
हाल ही में एक इंटरव्यू में राधिका मदान से पूछा गया कि क्या उन्हें किसी भूमिका को रिजेक्ट करने का पछतावा है। इस पर अभिनेत्री ने तुरंत ‘बुलबुल’ का नाम लिया। अभिनेत्री ने कहा, “मैं कागज पर इसका विजन नहीं देख पाई,” उन्होंने आगे कहा कि वह स्क्रीन पर जो देखती हैं, उसकी कल्पना नहीं कर पाती हैं। (Bulbbul) राधिका ने खुद से पूछा, ‘मैं ऐसा क्यों नहीं देख पाई?’
अभिनेत्री ने बताया कि ‘बुलबुल’ ने उन्हें अपनी स्क्रिप्ट पढ़ने की प्रक्रिया पर सवाल उठाने पर मजबूर कर दिया। (Bulbbul) इस नुकसान ने राधिका को और अधिक सावधान बना दिया और उन्हें निर्देशक के साथ बातचीत करने और उनके विजन को समझने के लिए प्रेरित किया। मदान ने आगे कहा, “इस फिल्म ने सच में मेरे लिए चीजें बदल दीं।”
राधिका से आगे जब फिल्मों के चुनाव को लेकर पूछा गया तो अभिनेत्री ने कहा कि वह इस आधार पर फिल्म चुनती हैं कि कोई किरदार उन्हें डराता है या नहीं या फिर उन्हें किसी ऐसे निर्देशक या अभिनेता के साथ काम करने का मौका मिलता है, जिसे वह अपना आदर्श मानती हैं।
- Advertisement -
अभिनेत्री ने कहा कि उनका मानना है कि बॉक्स ऑफिस नंबर देने वाले लोगों का सम्मान नहीं किया जाता है। राधिका ने दावा किया कि उन्होंने देखा है कि इन दिनों हिट देने वाले लोगों को किस तरह से देखा जाता है।