Trump Tariff over Iran Trade: दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेता डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने एक फैसले से वैश्विक अर्थव्यवस्था की नींव हिला दी है। ईरान और अमेरिका के बीच चल रही जुबानी जंग अब एक ऐसे खतरनाक मोड़ पर पहुँच गई है जहाँ से पूरी दुनिया का बाजार प्रभावित होने वाला है। राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान की आर्थिक कमर तोड़ने के लिए अब तक का सबसे बड़ा दांव खेला है। उन्होंने एलान किया है कि जो भी देश ईरान के साथ व्यापार करेगा, उसे अमेरिका के साथ बिजनेस करने के लिए भारी कीमत चुकानी होगी। (Trump Tariff over Iran Trade) ट्रंप का यह फैसला न केवल ईरान के लिए काल साबित हो सकता है, बल्कि भारत, चीन और तुर्की जैसे उन देशों के लिए भी बड़ी मुसीबत खड़ा कर सकता है जिनके ईरान के साथ पुराने व्यापारिक रिश्ते हैं।
Trump Tariff over Iran Trade: ट्रूथ सोशल पर ट्रंप का धमाका
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ सोशल’ पर एक पोस्ट के जरिए इस कड़े फैसले की जानकारी दी। (Trump Tariff over Iran Trade) उन्होंने बेहद सख्त लहजे में कहा कि “जो भी देश इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के साथ किसी भी तरह का बिजनेस कर रहा है, उसे अमेरिका के साथ किए जाने वाले अपने सभी व्यापार पर 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ (टैक्स) देना होगा।” ट्रंप ने यह भी साफ कर दिया कि यह आदेश कोई चेतावनी नहीं है, बल्कि पूरी तरह से ‘फाइनल’ है और इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है। ट्रंप के इस फैसले का सीधा मतलब यह है कि दुनिया को अब अमेरिका और ईरान में से किसी एक को चुनना होगा।
Also Read –Shiv Thakare Marriage: शिव ठाकरे ने कर ली शादी सोशल मीडिया पर शेयर की फ़ोटो, जाने कौन है दुल्हनिया?
- Advertisement -
ईरान में जारी कत्लेआम और अमेरिका की ‘एयरस्ट्राइक’ वाली चेतावनी
ट्रंप का यह गुस्सा अचानक नहीं फूटा है, बल्कि इसके पीछे ईरान में पिछले दो हफ्तों से चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन हैं। ईरान की सड़कों पर आजादी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर वहां की सरकार ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी हैं। (Trump Tariff over Iran Trade) दावों के मुताबिक, अब तक करीब 600 लोग मारे जा चुके हैं और 10 हजार से ज्यादा लोग जेलों में ठूंस दिए गए हैं। ट्रंप ने कई बार ईरान को धमकी दी थी कि अगर बेगुनाह लोगों का खून बहाना बंद नहीं किया गया, तो अमेरिका चुप नहीं बैठेगा। (Trump Tariff over Iran Trade) व्हाइट हाउस के सूत्रों के मुताबिक, ट्रंप अब केवल आर्थिक प्रतिबंधों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे ईरान पर ‘एयरस्ट्राइक’ जैसे सैन्य विकल्पों पर भी गंभीरता से विचार कर रहे हैं।
दुनियाभर के देशों में बेचैनी
ट्रंप के इस ‘टैक्स बम’ ने अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में खलबली मचा दी है। ईरान के सबसे बड़े कारोबारी साझेदारों में चीन, भारत, तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जैसे देश शामिल हैं। अगर अमेरिका इन सभी पर 25% टैरिफ लगाता है, तो वैश्विक सप्लाई चेन पूरी तरह से तबाह हो सकती है। (Trump Tariff over Iran Trade) हालांकि, ट्रंप ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि क्या किसी खास दोस्त या देश को इस टैरिफ से छूट मिलेगी या नहीं। उधर, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इन विरोध प्रदर्शनों के लिए अमेरिका और इजरायल को जिम्मेदार ठहराते हुए ट्रंप को अपने देश के आंतरिक मामलों में दखल न देने की चेतावनी दी है।
इस फैसले के बाद अब सबकी नजरें भारत और चीन जैसे देशों की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं। क्या ये देश ईरान के साथ अपने संबंध खत्म करेंगे या अमेरिका के इस भारी-भरकम टैक्स को सहने के लिए तैयार रहेंगे?
