
Trump English question viral: डोनाल्ड ट्रंप की जुबान फिर फिसली है… या यूं कहें कि इस बार उन्होंने जो कहा, उसने कूटनीति को कॉमेडी शो बना दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप, जो अक्सर अपने बयानबाज़ी से चर्चा में रहते हैं, अब एक नए अंतरराष्ट्रीय विवाद के केंद्र में हैं। इस बार मामला अफ्रीका से जुड़ा है,और वह भी भाषा को लेकर। (Trump English question viral) घटना कुछ यूं हुई कि ट्रंप हाल ही में वॉशिंगटन में पांच अफ्रीकी देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात कर रहे थे। (Trump English question viral) जब उनकी भेंट लाइबेरिया के राष्ट्रपति जोसेफ बोकाई से हुई, तो ट्रंप ने उनकी अंग्रेज़ी से इतने प्रभावित हो गए कि सबके सामने पूछ बैठे इतनी अच्छी इंग्लिश आपने कहां से सीखी? कमरे में कुछ पल के लिए सन्नाटा छा गया… फिर धीमे-धीमे मुस्कुराहटें, फिर ठहाके और फिर कैमरे की फ्लैश और अब,सोशल मीडिया पर आग।
Trump English question viral: अमेरिकी राष्ट्रपति की ज्ञान परीक्षा में फेल?
शायद डोनाल्ड ट्रंप को यह याद नहीं रहा कि लाइबेरिया की आधिकारिक भाषा ही अंग्रेज़ी है। बल्कि ये अफ्रीका का इकलौता देश है जिसे अमेरिका ने 19वीं सदी में गुलाम बनाकर भेजे गए लोगों के लिए बसाया था। वहां की संसद, न्यायपालिका, संविधान,सब अमेरिकी मॉडल पर आधारित हैं। (Trump English question viral) इसलिए जब ट्रंप ने बोकाई से यह पूछा कि उन्होंने अंग्रेज़ी कहां से सीखी, तो कई अफ्रीकी विशेषज्ञों और इतिहासकारों ने इसे औपनिवेशिक अज्ञानता का उदाहरण बताया। एक अफ्रीकी इतिहासकार ने ट्वीट किया ये सवाल किसी भारतीय से पूछने जैसा है कि तुम इतनी अच्छी हिंदी कैसे बोल लेते हो?
Also Read –AIDS Threat’s infection In America: अमेरिकी राष्ट्रपति का एक फैसला और…. लाखों मौतें तय! पलभर में बेकाबू होगा AIDS संक्रमण; जानें पूरा मामला
ट्रंप के अजीब सवाल के पीछे का सीरियस इशारा
जहां एक ओर इस बयान को सोशल मीडिया ने मीम्स और मज़ाक का विषय बना दिया है, वहीं कुछ विश्लेषक इसे एक गंभीर कूटनीतिक चूक मान रहे हैं। अफ्रीकी देशों के साथ अमेरिका के रिश्ते पहले से ही व्यापार, सुरक्षा और निवेश के मामलों में तनावपूर्ण हैं। (Trump English question viral) ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति का इस तरह की अनभिज्ञता भरा सवाल पूछना, वहां के लोगों की संप्रभुता और आत्मसम्मान पर चोट माना जा रहा है। लाइबेरिया के एक पत्रकार ने तीखी प्रतिक्रिया दी अमेरिका की विदेश नीति अब दो शब्दों में सिमट गई है भ्रम और बड़ाई।
जोसेफ बोकाई,वो राष्ट्रपति जिनसे ट्रंप पूछ बैठे सवाल
अब बात उस राष्ट्रपति की जिनसे यह विवादित सवाल पूछा गया। जोसेफ न्यूमा बोकाई, जिनकी उम्र 79 वर्ष है, लाइबेरिया के सबसे बुजुर्ग और अनुभवी राजनेता माने जाते हैं। उन्होंने 40 साल से अधिक समय तक राजनीति में सक्रिय रहकर देश की कई अहम जिम्मेदारियां निभाई हैं। (Trump English question viral) उपराष्ट्रपति, कृषि मंत्री, और अब राष्ट्रपति। लेकिन इसके बावजूद ट्रंप को यह जानने की ज़रूरत महसूस हुई कि बोकाई इतनी अच्छी अंग्रेज़ी कहां से बोल लेते हैं। सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने तीखा कटाक्ष करते हुए लिखा ट्रंप को पहले खुद से यह सवाल पूछना चाहिए था कि उन्हें अमेरिकी इतिहास की कितनी समझ है।
- Advertisement -
Also Read –Saawan Kyu Manate Hai: हरियाली, झूले और शिवरात्रि, सावन ऋतु नहीं, रिश्तों और भक्ति का उत्सव
ट्रंप का यह कथन इतना वायरल हुआ कि अब X पर Dear Trump और Liberian English जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे। कई यूज़र्स ने पुराने वीडियो भी शेयर किए, जिसमें ट्रंप खुद शब्दों का गलत उच्चारण करते या भाषाई ग़लतियां करते नजर आ रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा ट्रंप ने लाइबेरियन राष्ट्रपति से अंग्रेज़ी सीखने की तारीफ की, लेकिन उन्हें खुद honest का उच्चारण अभी तक नहीं आता।
क्या ट्रंप की ये भाषाई चूक बनेगी कूटनीतिक विवाद?
राजनयिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की टिप्पणियां, जब अमेरिकी राष्ट्रपति करें, तो वह केवल हंसी का विषय नहीं होतीं,वे गंभीर संदेश भी देती हैं। इससे यह संकेत जाता है कि अमेरिका, विशेषकर ट्रंप प्रशासन, अफ्रीका को आज भी उपनिवेशीय नजरों से देखता है। (Trump English question viral) लाइबेरिया की जनता और मीडिया में भी इस बात को लेकर नाराज़गी बढ़ रही है। हालांकि राष्ट्रपति बोकाई ने इस पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि वे इस टिप्पणी को अनदेखा करने का फैसला कर चुके हैं, क्योंकि उनका ध्यान संबंध सुधारने पर है, बहस करने पर नहीं।
अमेरिका का स्पीकिंग टेस्ट फेल?
डोनाल्ड ट्रंप के ये बयान सिर्फ़ हंसी-ठहाके के लिए नहीं हैं, बल्कि वे यह भी दिखाते हैं कि ग्लोबल डिप्लोमेसी कैसे अज्ञान और अहंकार के गठजोड़ में उलझ सकती है। (Trump English question viral) जब एक सुपरपावर का नेता, दुनिया के किसी हिस्से की मूलभूत भाषा और इतिहास से अनजान होता है, तो वह सिर्फ़ अपनी साख ही नहीं, पूरे देश की छवि को दांव पर लगा देता है।